
जोधपुर में यूं तो टैलेंट की कोई कमी नहीं है न ही यहां कला और कलाकारों की कमी है। ऐसे ही एक युवा कलाकार ने अपनी दादा और परदादा से प्रेरणा लेकर भारतीय रेलवे के प्रमुख मॉडल को वेस्ट मटेरियल से बनाकर यह साबित किया कि कला किसी की मोहताज नहीं होती। दादा की छवि और उनके काम से प्रभावित होकर 20 वर्षीय अनंत बोरा ने आज के दौर से लेकर पुराने दौर के हर इंजन के कई मॉडल बनाए हैं। अनंत एमबीए के छात्र है गुजरात की यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई कर रहे हैं। अनंत ने बताया कि उनके परदादा और दादा रेलवे में सर्विस करते थे। वह रेलवे में गार्ड के पद पर कार्यरत थे अंग्रेजों के समय से लेकर आजादी के बाद तक वह रेलवे में रहे और अपनी सेवाएं दी।
पुराने इंजन से लेकर लेटेस्ट इंजन
रेल मॉडल में पुराने इंजन से लेकर लेटेस्ट इलेक्ट्रिक इंजन तक सभी है। इन्हें बनाने में वेस्ट मटेरियल का उपयोग किया है लेकिन उन्हें देखना से कोई नहीं बता सकता की यह कौन से पदार्थ से बने हैं यह देखने पर बिल्कुल वास्तविक लगता हैं। अनंत ने बताया कि एक मॉडल बनाने में 20 घंटे लगते है। इसमें बारीकी से बारीक काम को भी पूरा किया है। अभी तक 30 से अधिक मॉडल बनाए है। इंजन डब्ल्यू डी एम 4, डब्ल्यू डी पी 2, ग़रीब रथ, डबलडेकर बर्थ और हाल ही में जोधपुर के विद्युतिकरण होने पर इलेक्ट्रिकल इंजन भी बनाया है। नेक्स्ट प्रोजेक्ट वन्दे भारत मॉडल बनाने में जुटे हुए है।
यूनिवर्सिटी में प्रथम रैंक प्राप्त की
अनंत ने यूनिवर्सिटी गुजरात में बिजनेस बाजीगर नाम के इवेंट में इन मॉडलों ने प्रथम रैंक प्राप्त की इन मॉडलों को रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव को भी ट्वीट किया।
Published on:
16 Feb 2024 07:14 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
