जोधपुर।
5वीं रोड सर्कल पर एक वैन में गुरुवार अपराह्न अचानक आग लग (Burning Van) गई। पास ही पॉइंट पर तैनात पुलिस ने चालक व दो बच्चियों को बाहर निकाल जान बचाई (Police saved three man’s life from burning van) । बाद में दमकल ने आग पर काबू पाया।
पुलिस के अनुसार एक वैन अपराह्न में जालोरी गेट से चौपासनी रोड की तरफ जा रही थी। 5वीं रोड सर्कल पर लाल बत्ती होने पर चालक सुरेश मीणा ने वैन रोकी। इतने में पेट्रोल की दुर्गंध आने लगी और धुआं उठने लगा। चालक कुछ समझ पाता उससे पहले कार में धुआं ही धुआं हो गया। यह देख नजदीक ही मौजूद एएसआइ मूलसिंह, हेड कांस्टेबल रामप्रकाश व होमगार्ड भागकर कार के पास पहुंचे। पुलिस ने चालक व उसकी दो बेटियों को सुरक्षित बाहर निकाला। साथ ही आग पर काबू पाने का प्रयास किया। बाद में शास्त्रीनगर से एक दमकल भी मौके पर आई और आग पर काबू पाया। तब तक अंदर की कुछ सीटें जल गईं थी। चालक का कहना है कि वैन स्कूल में लगी हुई है, लेकिन वह अपने किसी काम से जा रहा था।
गैस किट तक पहुंचने से पहले काबू पाया
वैन में गैस किट लगा था।संभवत: शॉर्ट सर्किट से कार के आगे वाले हिस्से में आग लगी। पूरी कार में धुआं ही धुआं हो गया। आग के गैस किट तक पहुंचने का अंदेशा होने लग गया था, लेकिन पुलिस व अग्निशमन कर्मचारियों ने समय पर काबू पा लिया।