
10 किलो वजनी कैंसर की गांठ को ऑपरेशन कर अंडाशय से निकाली
जोधपुर. महात्मा गांधी अस्पताल में सांचौर निवासी 35 वर्षीय महिला के अंडाशय के कैंसर का ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन में १० किलो के कैंसर की गांठ बाहर निकाली गई। ये महिला लगभग 1 साल से पेट में बढ़ते हुए वजन और पेट में भारीपन से परेशान थी।
एमजीएच अधीक्षक डॉ. राजश्री बेहरा ने बताया कि महिला के परिजन उसे सांचौर दिखाने के लिए गए जहां पर पता चला कि महिला के पेट में बहुत बड़ी कैंसर की गांठ है, उन्हें लाखों रुपए का खर्चा बताया गया, लेकिन महिला के पास इतने पैसे नहीं थे। इसके बाद महिला ने गांधी अस्पताल में डॉ. दिनेश दत्त शर्मा से संपर्क साधा। इसके बाद डॉ शर्मा ने उसे महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती किया तथा मरीज की समस्त जांचें करवाने के पश्चात बच्चेदानी के पास अंडाशय के कैंसर का निर्धारण करते हुए शनिवार को महिला का ऑपरेशन प्लान किया। ऑपरेशन कर लगभग 10 किलो वजन की अंडाशय की कैंसर की गांठ निकाली गई ,साथ में बच्चेदानी एवं ओमेंटम को भी निकाला गया। डॉ. बेहरा ने पूरी टीम को बधाई दीं। उल्लेखनीय हैं कि डॉ शर्मा पिछले दस वर्ष से एमजीएच में ओंको सर्जरी कर रहे हैं। उनकी टीम में डॉ कमलेश, डॉ समंथ व डॉ शौर्य शामिल रहे। निश्चेतना विभाग डॉ. प्रमिला सोनी, डॉ. विकास शर्मा, डॉ नीतू मोरिया एवं उनकी टीम साथ में थी। ऑपरेशन में नर्सिंग इंचार्ज अरविंद अपूर्वा, टीना एवं ओम प्रकाश ने सहयोग किया।
Published on:
04 Jul 2021 12:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
