29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

FDDI यूथ से रिटेल और फैशन मर्चेंडाइज व फैशन डिजाइन कोर्स कर बनाएं कॅरियर

जोधपुर. युवाओं को हमेशा से यह तय करने में मुश्किल आती है कि वे किस दिशा में जाएं और कहां कैरियर बनाएं। आजकल फैशन डिजाइनिंग के फील्ड में कॅरियर ऑप्शन्स हैं और वे इससे संबंधित कोर्स कर के फ्यूचर ब्राइट कर सकते हैं। शहर के मंडोर रोड पर जोधपुर-नागौर हाइवे पर स्थित फुटवियर डिजाइन एंड डवलपमेंट इंस्टीट्यूट (एफडीडीआई) देश का प्रतिष्ठित आईएनआई संस्थान है।

Google source verification

जोधपुर

image

MI Zahir

May 06, 2019

जोधपुर. युवाओं को हमेशा से यह तय करने में मुश्किल आती है कि वे किस दिशा में जाएं और कहां कैरियर बनाएं। आजकल फैशन डिजाइनिंग

( fashion designing ) के फील्ड में कॅरियर ऑप्शन्स हैं और वे इससे संबंधित कोर्स कर के फ्यूचर ब्राइट कर सकते हैं। शहर के मंडोर रोड पर जोधपुर-नागौर हाइवे पर स्थित फुटवियर डिजाइन एंड डवलपमेंट इंस्टीट्यूट ( fddi ) देश का प्रतिष्ठित आईएनआई संस्थान है। एफडीडीआई के निदेशक अशोक चौधरी ने पत्रिका से बातचीत में बताया कि युवा एफडीडीआई से डिग्री कोर्स कर के फुटवियर डिजाइनिंग, रिटेल व फैशन में स्वर्णिम कैरियर बना सकते हैं। यहां सीनियर सैकण्डरी पास या अपीयरिंग (किसी भी संकाय) / स्नातक या अंतिम वर्ष अपीयरिंग स्टूडेंट्स कोर्स कर सकते हैं।

जॉब ऑरिएंटेड कोर्स

उन्होंने बताया कि स्टूडेंट्स को कोर्स के अंतर्गत अपनी प्रतिभा दिखाने का सम्पूर्ण अवसर मिलता है। यहां प्रैक्टिकल ट्रैनिंग के लिए इंटर्नशिप करवाई जाती है। ये कोर्सेज देश के प्रतिष्ठित ब्राण्ड्स में मैनेजिरियल पदों पर नौकरी दिलाने में सक्षम हैं। सभी कोर्सेस रोजगार प्राप्त करने में सहायक होंगे।

आयु, एडमिशन और कैम्पस

डायरेक्टर ने बताया कि फुटवियर डिजाइन में एडमिशन लेने के लिए अधिकतम आयु 25 वर्ष है व मास्टर कोर्स के लिए कोई आयु सीमा नहीं है। सभी कौर्सेस में एडमिशन वार्षिक कॉमन एंट्रेन्स टेस्ट के माध्यम से लिया जा सकता है, जिसके लिए ऑनलाइन पंजीयन करवाना आवश्यक है। आवेदन एफडीडीआई की वेबसाइट www.fddiindia.com पर किया जाता है। अप्लाई ऑनलाइन पर जा कर पूरी डिटेल्स भर के फॉर्म सबमिट करवाना होता है। पंजीयन अमूमन जनवरी माह से शुरू हो जाता है और टेस्ट मई में आयोजित किया जाता है।

उन्होंने बताया कि इस आवेदन के प्रिंट व परिणाम के आधार पर अभ्यर्थी काउन्सेलिंग प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। इसके बाद ऑल इंडिया रैंक के आधार पर कैम्पस आवंटित किया जाता है। नया सत्र अगस्त से शुरू होता है। यहां सभी प्रकार की स्कॉलरशिप्स और बैंक लोन्स में अपेक्षित सहायता दी जाती है।

यहां हैं कई कोर्सेस :
बी डिजाइन – फुटवियर डिजाइन एंड प्रोडक्शन (चार वर्षीय कोर्स)

बी डिजाइन – फुटवियर डिजाइन (चार वर्षीय)
बीबीए (तीन वर्षीय) व एमबीए ( दो वर्षीय) – रिटेल व फैशन मारकंडाइस