scriptजेएनवीयू में सीएएस पदोन्नति अगले महीने, छुट्टियां रद्द | CAS promotion in JNVU next month, holidays canceled | Patrika News
जोधपुर

जेएनवीयू में सीएएस पदोन्नति अगले महीने, छुट्टियां रद्द

कॅरियर एडवांसमेंट स्कीम (सीएएस) के अंतर्गत पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू की जाएगी

जोधपुरNov 22, 2021 / 04:22 pm

जय कुमार भाटी

जेएनवीयू में सीएएस पदोन्नति अगले महीने, छुट्टियां रद्द

जेएनवीयू में सीएएस पदोन्नति अगले महीने, छुट्टियां रद्द

जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में अगले महीने कॅरियर एडवांसमेंट स्कीम (सीएएस) के अंतर्गत पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके तहत असिस्टेंट प्रोफेसर से एसोसिएट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर से प्रोफेसर और प्रोफेसर से सीनियर प्रोफेसर में शिक्षक पदोन्नत किए जाएंगे। इसके तहत विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक आदेश जारी कर सभी शिक्षकों की दिसंबर की छुट्टियां रद्द कर दी है और मुख्यालय नहीं छोडऩे के निर्देश दिए हैं।
व्यास विश्वविद्यालय में सीएस के अंतर्गत पदोन्नति कुछ महीने पहले ही शुरू हो गई थी लेकिन पदोन्नति प्रक्रिया में नियमों की स्पष्टता नहीं होने से कई हेड और डीन ने इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद सिंडिकेट में पदोन्नति के कुछ नियम को स्पष्ट किया गया। अब प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया गया है। शिक्षक भर्ती 2012-13 में चयनित 114 असिस्टेंट प्रोफेसर को आठ साल बाद हाल ही में नियमित किया गया है। इनको पुरानी तिथि से स्थाई मानकर पदोन्नति की जाएगी।
गौरतलब है कि जेएनवीयू कुलपति का कार्यकाल अब तीन महीने से भी कम बचा है। उनका कार्यकाल 14 फरवरी 2022 को समाप्त हो जाएगा।

Hindi News / Jodhpur / जेएनवीयू में सीएएस पदोन्नति अगले महीने, छुट्टियां रद्द

ट्रेंडिंग वीडियो