जोधपुर . सूर्यनगरी में इमारत गिरने से शहर स्तब्ध सा रह गया। मंगलवार के दिन शहर के सबसे व्यस्ततम इलाके सरदारपुरा के बी रोड स्थित एक तीन मंजिला इमारत के धाराशाही होने से सनसनी फैल गई। इमारत के यकायक गिर जाने के कारण इसमें कुछ लोग मलबे के नीचे दब गए। इस हादसे का लाईव वीडियो सामने आया है। वीडियो में हादसे को देखकर एकबारगी धड़कने रुक सी गई। इमारत के धराशायी होने से पहले इमारत के नीचे संचालित किराणा की दुकान में लोग खरीदारी करने में व्यस्त थे। इतने में ही इमारत एकदम से भरभराकर गिर गई। अचानक हुए इस हादसे से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार सरदारपुरा के बी रोड स्थित तीन मंजिला इमारत भरभराकर गिर पड़ी। इसके नीचे ही किराणा की दुकान संचालित होती थी। इसके नीचे दुकान व मकान में रहने वाले लोग दब गए। पुलिस व नगर निगम का बचाव दस्ता मौके पर राहत कार्यों में जुटकर लोगों को मलबे से बाहर निकालने का कार्य शुरू किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पास ही गुलाब हलवा की इमारत के निर्माण के लिए गड्ढा खोदे जाने के कारण इमारत ढहने की आशंका व्यक्त की जा रही है। बचाव कार्यों के दौरान मलबे के नीचे से दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है और इन घायलों को तुरंत ही महात्मा गांधी अस्पताल भेजा गया। वहीं एक और व्यक्ति के अंदर दबे होने के चलते राहत कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। क्षेत्र के लोगों ने शिकायत की है कि यहां नियमों की अनदेखी कर चल रहे नींव खोदने के कार्यों के चलते यह हादसा हुआ है। इस संबंध में लोगों ने प्रशासन की मिलीभगत होने के आरोप भी लगाए हैं। पुलिस कमिश्नर अशोक राठौड़ भी मौके पर पहुंच हादसे के कारणों का पता करने में जुटे रहे।