7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कक्षा 6 से 8 तक के डेढ़ लाख से ज्यादा बच्चे कल से जाएंगे स्कूल

- कई निजी स्कूलों ने फिलहाल स्कूल नहीं खोला- कुछ ने खोला तो सप्ताह में अलग-अलग दिन बच्चों को बुलाया है

less than 1 minute read
Google source verification
 कक्षा 6 से 8 तक के डेढ़ लाख से ज्यादा बच्चे कल से जाएंगे स्कूल

कक्षा 6 से 8 तक के डेढ़ लाख से ज्यादा बच्चे कल से जाएंगे स्कूल

जोधपुर. राज्य सरकार की ओर से कक्षा 6 से 8वीं तक के विद्यालय सोमवार से शुरू कर दिए जाएंगे। जोधपुर में सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी 1 लाख से ज्यादा है, जबकि निजी मिलाकर कुल डेढ़ लाख से ज्यादा बच्चे सोमवार को स्कूल पहुंच जाएंगे। जोधपुर में कुल 2361 स्कूलों में बच्चे जाएंगे। शहर के कई निजी स्कूल अपने हिसाब से ही विद्यार्थियों को बुला रहे है।
उधर, स्कूल से निमंत्रण आने के साथ अभिभावक अब बच्चों को स्कूल भेजेंगे। पेरेंट्स राजेश भाटी का कहना है कि उनके कक्षा 6 में पढ़ रही बच्ची को स्कूल फि लहाल नहीं बुलाया गया है। सरकारी स्कूल आदेश की पालना में जुटे हैं। लेकिन निजी स्कूल कोरोना को लेकर भयभीत है। वे अपने हिसाब से ही सीटिंग अरेंजमेंट व बच्चों को बुला रही है।

सरकारी स्कूल, जहां 6 से 8वीं के बच्चे आएंगे- 1482 उप्रावि व मावि, उमावि
निजी स्कूल, जहां 6 से 8वीं के बच्चे आएंगे -879

फीस मांगने का कार्य भी शुरू
सरकार के स्कूल खोलने के एेलान के साथ ही कई अभिभावकों के पास निजी स्कूलों से फीस मांगे जाने का दौर शुरू हो गया है। कई अभिभावक फीस जमा करवा चुके है और कई फीस भरने की जुगाड़ में लग गए हैं।