
कक्षा 6 से 8 तक के डेढ़ लाख से ज्यादा बच्चे कल से जाएंगे स्कूल
जोधपुर. राज्य सरकार की ओर से कक्षा 6 से 8वीं तक के विद्यालय सोमवार से शुरू कर दिए जाएंगे। जोधपुर में सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी 1 लाख से ज्यादा है, जबकि निजी मिलाकर कुल डेढ़ लाख से ज्यादा बच्चे सोमवार को स्कूल पहुंच जाएंगे। जोधपुर में कुल 2361 स्कूलों में बच्चे जाएंगे। शहर के कई निजी स्कूल अपने हिसाब से ही विद्यार्थियों को बुला रहे है।
उधर, स्कूल से निमंत्रण आने के साथ अभिभावक अब बच्चों को स्कूल भेजेंगे। पेरेंट्स राजेश भाटी का कहना है कि उनके कक्षा 6 में पढ़ रही बच्ची को स्कूल फि लहाल नहीं बुलाया गया है। सरकारी स्कूल आदेश की पालना में जुटे हैं। लेकिन निजी स्कूल कोरोना को लेकर भयभीत है। वे अपने हिसाब से ही सीटिंग अरेंजमेंट व बच्चों को बुला रही है।
सरकारी स्कूल, जहां 6 से 8वीं के बच्चे आएंगे- 1482 उप्रावि व मावि, उमावि
निजी स्कूल, जहां 6 से 8वीं के बच्चे आएंगे -879
फीस मांगने का कार्य भी शुरू
सरकार के स्कूल खोलने के एेलान के साथ ही कई अभिभावकों के पास निजी स्कूलों से फीस मांगे जाने का दौर शुरू हो गया है। कई अभिभावक फीस जमा करवा चुके है और कई फीस भरने की जुगाड़ में लग गए हैं।
Published on:
07 Feb 2021 04:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
