24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : पेड़ पर चढ़कर टीन शेड मोड़ा, गोदाम से 7 लाख चुराए

- बड़ी नकबजनी : सेल्स एजेंसी के गोदाम में नकाबपोश चोरों ने लगाई सेंध

less than 1 minute read
Google source verification
,,

VIDEO : पेड़ पर चढ़कर टीन शेड मोड़ा, गोदाम से 7 लाख चुराए,VIDEO : पेड़ पर चढ़कर टीन शेड मोड़ा, गोदाम से 7 लाख चुराए,VIDEO : पेड़ पर चढ़कर टीन शेड मोड़ा, गोदाम से 7 लाख चुराए,VIDEO : पेड़ पर चढ़कर टीन शेड मोड़ा, गोदाम से 7 लाख चुराए,VIDEO : पेड़ पर चढ़कर टीन शेड मोड़ा, गोदाम से 7 लाख चुराए

जोधपुर।
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थानान्तर्गत पाल रोड पर भादू मार्केट स्थित सेल्स एजेंसी के गोदाम में दो नकाबपोश चोरों ने गुरुवार रात सेंध लगाकर सात लाख रुपए चुरा लिए। इसी गोदाम में तीन-चार पहले भी 50-60 लाख रुपए की सिगरेट व अन्य सामान चोरी कर लिया गया था।
पुलिस के अनुसार पावटा लक्ष्मी नगर में जैन कॉलोनी निवासी ऋषभ पुत्र राजकुमार संचेती का पाल रोड पर भादू मार्केट में सेल्स एजेंसी के गोदाम है, जहां सिगरेट व फास्ट फूड खाद्य सामग्री का स्टॉक है। गोदाम मालिक ऋषभ गुरुवार रात नौ बजे गोदाम लॉक कर घर चले गए थे।
वो शुक्रवार सुबह गोदाम आए तो टीन शेड मुड़ा हुआ था। काउंटर का ताला टूटा हुआ था और उसमें रखे 7 लाख रुपए गायब थे। गोदाम में रखे सिगरेट व खाने की सामग्री के कार्टन बिखरे पड़े थे। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखने पर गुरुवार रात दो-तीन बजे दो नकाबपोश चोरों के गोदाम में आने का पता लगा। वे गोदाम के पिछले हिस्से में पेड़ पर चढ़ने के बाद टीन शेड मोड़कर अंदर आए थे और रस्सी की मदद से नीचे उतरे थे। इसी गोदाम में तीन-चार साल पहले भी 55-60 लाख रुपए की चोरी हो चुकी है।