31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

पत्नी के कपड़ों से सुराग मिला तो भरूच में एक लाख का इनामी गिरफ्तार

- चार साल पहले पैरोल पर जेल से हुआ था फरार, दो हत्याओं में था वांटेड- राज्य के टॉप-5 व कमिश्नरेट का मोस्ट वांटेड था इनामी, तीन सहयोगी भी गिरफ्त में

Google source verification

जोधपुर।
हत्या करने पर आजीवन कारवास की सजा काटने के दौरान पैरोल पर फरार होने के बाद दो हत्याओं में शामिल एक लाख रुपए का इनामी व राज्य का टॉप-5 में शामिल अजयपालसिंह उर्फ एपी को पुलिस ने गुजरात के भरूच में पकड़ लिया। वह बस से भागने की फिराक में था, लेकिन चार दिन पहले ही मिलकर लौटी पत्नी से महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगने के बाद पुलिस ने भरूच-सूरत नेशनल हाइवे पर टोल प्लाजा पर बस की घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। फरारी में सहयोग करने वाले तीन साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है। (Ajaypal Singh AP)
पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने बताया कि करवड़ थानान्तर्गत केलावा कला निवासी अजयपालसिंह उर्फ एपी पुत्र जब्बरसिंह तंवर को गुजरात के भरूच में सोमवार को पकड़ा गया। उसे मंगलवार को जोधपुर लाकर पूछताछ के बाद रातानाडा थाने में दर्ज बंदी सुरेशसिंह की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। उस पर एक लाख रुपए का इनाम था। फरारी में सहयोग करने के आरोप में खारिया मीठापुर निवासी अवतारसिंह (24) पुत्र जालमसिंह भदावत, वीरेन्द्र प्रतापसिंह (27) पुत्र देवीसिंह व जालोर जिले में आहोर थानान्तर्गत गुढ़ा बालोतान निवासी पुष्पेन्द्रसिंह (22) पुत्र लक्ष्मणसिंह को भी गिरफ्तार किया गया है।
पत्नी पर थी पुलिस की नजर, उसी से मिले सुराग
डीसीपी (पूर्व) डॉ अमृता दुहन ने बताया कि पैरोल से फरारी में एपी ने कीर्ति से विवाह किया था। 7 माह की पुत्री भी है। गत 15 मई को पत्नी एपी से मिलने सूरत गई थी। वह घर नहीं मिली तो संदेह हो गया था। 20 मई को पत्नी जोधपुर लौटी। 21 मई को पत्नी से पूछताछ की गई। उसकी कपड़ों में सिलाई के अंदर मोबाइल नंबर मिले। जो एपी के निकले। लोकेशन का पता लगाकर एएसपी नाजिम अली व एसीपी देरावरसिंह के निर्देशन में निरीक्षक भरत रावत, एसआइ दिनेश डांगी, साइबर यूनिट के हेड कांस्टेबल कानसिंह, कांस्टेबल किशनसिंह, गिरधरसिंह व हेड कांस्टेबल चालक गंगासिंह को सूरत भेजा गया। भरूच के पास बस की घेराबंदी कर अजयपालसिंह को पकड़ लिया गया।
आजीवन कारावास, पैरोल पर फरार, दो और हत्या
– वर्ष 2014 में महामंदिरमें दर्ज हत्या करने अजयपालसिंह उर्फ एपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। वह दिसम्बर 2018 में पैरोल पर जेल से छूटा था। जनवरी 2019 में जेल लौटना था, लेकिन वह फरार हो गया था। 13 जनवरी को रातानाडा थाने में फरारी का मामला दर्ज किया गया था।
– वर्ष 2021 में संदिग्ध राशि के बंटवारे को लेकर एपी व गिरोह के लोगों में विवाद हो गया था। एपी व साथियों ने कार टैक्सी चालक महेन्द्र खान का अपहरण कर जालोर के आहोर थाना क्षेत्र में हत्या कर दी थी। शव जोधपुर लाकर हाथी नहर में फेंका था।
– 18 दिसम्बर 2021 को रातानाडा भाटी चौराहे के पास पुलिस हिरासत में पाली जिले के डरी गांव निवासी बंदी सुरेशसिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बाइक सवार शूटर एपी व हिमांशु मीणा ने उसे गोलियों से भून दिया था। हिमांशु मीणा गिरफ्तार हो चुका है।