13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

राजस्थान में टिड्डी के हमले पर सीएम अशोक गहलोत ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना, अमित शाह के लिए कही ये बात

राजस्थान के कई जिलों में टिड्डी दलों का आतंक मचा हुआ है। फसलों को नुकसान पहुंचा रही इन टिड्डियों से प्रशासनिक व्यवस्थाएं भी नाकाफी नजर आने लगी हैं। वहीं किसानों की चिंता बढऩे के साथ ही वह अपने सामने फसलों को नष्ट होते देख आंसू बहा रहे हैं।

Google source verification

वीडियो : अभिषेक बिस्सा/जोधपुर. राजस्थान के कई जिलों में टिड्डी दलों का आतंक मचा हुआ है। फसलों को नुकसान पहुंचा रही इन टिड्डियों से प्रशासनिक व्यवस्थाएं भी नाकाफी नजर आने लगी हैं। वहीं किसानों की चिंता बढऩे के साथ ही वह अपने सामने फसलों को नष्ट होते देख आंसू बहा रहे हैं। इसके इतर सरकारें राजनीति करने से ऊपर नहीं उठ रहीं। यहां गृहनगर पहुंचे सीएम अशोक गहलोत ने एयरपोर्ट पर मीडिया से अनौपचारिक बाचतीत में केंद्र सरकार को घेरते हुए निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार के साथ लगातार संपर्क बनाया जा रह है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि वह जोधपुर आए लेकिन टिड्डी हमले को लेकर एक बात भी नहीं कही। टिड्डियों को भगाने के लिए राज्य सरकार चिंतित है। कृषि मंत्री लालचंद कटारिया से संपर्क बना कर कार्य किए जा रहे हैं। वहीं उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के सवाल उठाए जाने पर सीएम गहलोत ने कहा कि यह उनका अधिकार है। केवल विपक्ष ही सवाल खड़े नहीं कर सकता। सत्ता के लोग भी सवाल कर सकते हैं और पायलट पीसीसी के प्रदेशाध्यक्ष भी हैं तो यह पद गरिमामय है।