सरकार की योजनाओं से आमजन को महंगाई से मिल रही राहत: गहलोत
जोधपुरPublished: Sep 26, 2023 10:46:18 am
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं से आमजन को निरंतर महंगाई से राहत मिल रही है।
जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं से आमजन को निरंतर महंगाई से राहत मिल रही है। महंगाई राहत कैंपों से 1.82 करोड़ परिवारों को 7 करोड़ से अधिक गारंटी कार्ड दिए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री गहलोत सोमवार को उम्मेद राजकीय स्टेडियम में शहरी व ग्रामीण ओलंपिक के राज्य स्तरीय आयोजन व इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के लाभार्थी संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।