वीडियो : नंदकिशोर सारस्वत/जोधपुर. जिला प्रशासन, जिला उद्योग केन्द्र, उद्यम प्रोत्साहन संस्थान व नोडल एजेंसी मरुधरा इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में रावण का चबूतरा मैदान पर पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव शुक्रवार से शुरू होगा। उत्सव संयोजक सुनील परिहार ने बताया कि उत्सव का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार शाम 5 बजे उद्घाटन करेंगे। समारोह की अध्यक्षता उद्योग मंत्री परसादीलाल मीणा करेंगे। उन्होंने बताया कि उत्सव 2020 की थीम चरखा क्रांति से आइटी क्रांति तक भारत कदम दर कदम पर आधारित होगी। शहर विधायिका मनीषा पंवार ने बुधवार को उत्सव स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया।