18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर में पहला सीएनजी ऑनलाइन स्टेशन चालू

एजी एंड पी ने ट्रांसपोर्ट नगर, बासनी के पास जोधपुर शहर में अपने पहले सीएनजी ऑनलाइन स्टेशन शुरू किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
जोधपुर में पहला सीएनजी ऑनलाइन स्टेशन चालू

जोधपुर में पहला सीएनजी ऑनलाइन स्टेशन चालू

कुछ और स्टेशनों को स्टील पाइपलाइन से जोडऩे की योजना
जोधपुर. एजी एंड पी ने ट्रांसपोर्ट नगर, बासनी के पास जोधपुर शहर में अपने पहले सीएनजी ऑनलाइन स्टेशन शुरू किया है। अब तक सभी सीएनजी स्टेशनों पर मोबाइल वाहन से सीएनजी की सप्लाई होती थी, लेकिन अब बासनी फिलिंग स्टेशन को कंपनी की ओर से स्टील पाइप लाइन से जोड़ दिया गया है।

एजी एंड पी के वाइस प्रेसिडेंट सोमिल के. गर्ग ने बताया कि स्टील पाइपलाइन एजी एंड पी के सालावास स्टेशन से मैसर्स बीपीसीएल के बासनी फिलिंग स्टेशन तक निकलती है। एजी एंड पी ने मैसर्स बासनी फिलिंग स्टेशन पर दूसरा डिस्पेंसर स्थापित करने की योजना है। अभी शहर में सीएनजी के 25 पम्प हैं।निर्बाध सप्लाई

एक समय में चार वाहन भरे जा सकते हैं। यह फ्यूल पम्प हाई प्रेशर पर 24 घंटे गैस की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा। ग्राहकों के लाभ के लिए एजीएंडपी कुछ और स्टेशनों को स्टील पाइपलाइन से जोडऩे की योजना बना रही है और उन्हें ऑनलाइन कर देगी।ऑनलाइन स्टेशन के लाभ

- गैस प्रेशर की उपलब्धता सातों दिन 24 घंटे।- कम समय के लिए बिजली कटने की स्थिति में भी हाई गैस का प्रेशर उपलब्ध होगा।

- ऑनलाइन स्टेशन पर उच्च क्षमता वाले कंप्रेशर्स के रूप में तेजी से भरना।- वेटिंग टाइम कम होगा, क्योंकि फिलिंग प्रेशर हमेशा उपलब्ध रहेगा।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग