21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

video बीजू जॉर्ज जोसफ ने कहा कि साइबर व छोटे अपराधों पर अंकुश पाएंगे

जोधपुर. जोधपुर के नये पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने कहा कि साइबर और छोटे अपराधों पर काबू पाएंगे। उन्होंने सोमवार को कार्यभार संभालने के बाद यह बात कही।

Google source verification

जोधपुर

image

MI Zahir

Jan 14, 2019

जोधपुर. जोधपुर के नये पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने कहा कि साइबर और छोटे अपराधों पर काबू पाएंगे। उन्होंने सोमवार को कार्यभार संभालने के बाद यह बात कही। उन्होंने कहा कि साइबर व सामान्य दिखने वाले छोटे अपराध बढ़ रहे हैं। इन अपराधों पर अंकुश लगा कर पुलिस और आमजन के बीच की दूरी कम की जाएगी।

छोटे अपराधों पर अंकुश लगाएंगे

पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने कहा कि जोधपुर पुलिस ने साइबर क्राइम के कई राष्ट्रीय व राज्य स्तर के मामलों का खुलासा किया गया है। उसी टीम के साथ काम कर साइबर और छोटे अपराधों पर अंकुश लगाएंगे।

बाहर के अपराधी शहर में नहीं आएंगे

उन्होंने कहा कि हाल ही में छोटे अपराध बढ़ रहे है। जिन्हें सामान्य अपराध समझ कर गंभीरता से नहीं लिया जाता है। एेसे अपराधियों पर अंकुश लगाने के कारण बाहर के अपराधी शहर में नहीं आएंगे। इसके लिए ट्रेडिशनल व आइटी दोनों तकनीक से काम किया जाएगा। इससे पहले बीजू पुलिस कमिश्नर जॉर्ज जोसफ सुबह 12 बजे कमिश्नर कार्यालय पहुंचे। जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कार्यभार ग्रहण करने पर डीसीपी (पूर्व) धमेंद्रसिंह यादव, डीसीपी(पश्चिम) मोनिका सैन और एडीसीपी अनंतकुमार सहित अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़