11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पीपावाव पोर्ट के लिए चलेगी कंटेनर ट्रेन

  - कॉनकोर चलाएगा साप्ताहिक ट्रेन - अभी 90 प्रतिशत कंटेनर मुंद्रा पोर्ट पर जाते है

2 min read
Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

Feb 28, 2019

jodhpur

पीपावाव पोर्ट के लिए चलेगी कंटेनर ट्रेन

जोधपुर।

कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (कॉनकोर) जल्द ही गुजरात के पीपावाव पोर्ट के लिए साप्ताहिक ट्रेन चलाएगा। अभी जोधपुर से विदेशों में निर्यात किए जाने वाले करीब 90 प्रतिशत कंटेनर गुजरात के मुन्द्रा पोर्ट पर भेजे जा रहे है । वहां अक्सर पेंडेंसी रहती है और कंटेनर लंबी कतारों में रहते है। पीपावाव पोर्ट के लिए जोधपुर से निर्धारित शेड्युल पर ट्रेन होने से निर्यातक आसानी से कंटेनर भेज सकेंगे। इससे निर्यातकों को मुन्द्रा पोर्ट पर लंबी कतार के सामना करने से राहत मिलेगी व एक नया विकल्प भी मिल जाएगा। जोधपर से प्रतिवर्ष करीब 28 हजार हैण्डीक्राफ्ट कंटेनर भेजे जाते है। जोधपुर से निर्यात होने वाले कंटेनरो में हैण्डीक्राफ्ट उत्पादों के कंटेनरों की संख्या सर्वाधिक है। इसके अलावा स्टील, टैक्सटाइल,ग्वारगम, एग्रो प्रोडक्ट्स सहित अन्य उत्पादों के कंटेनर भी बड़ी संख्या में भेजे जा रहे है। अभी पीपावाव के लिए कॉनकोर की ट्रेन का फिक्स शेड्युल नही है । यह ट्रेन 20-25 दिनो में एक बार पीपावाव को जाती है।

---

माल भाड़े में वृद्धि अनुचित

कॉनकोर ने नए पब्लिक टैरिफ में डॉक्यूमेंटेशन व सर्वे, डाटा एंट्रीज इंफ्रास्ट्रक्चर व डवलपमेंट के नाम पर 20 फीट के कंटेनर पर 1500 रुपए और 40 फीट के कंटेनर पर 3 हजार रुपए बढ़ाए है। जिसको प्रमुख निर्यातकों ने अनुचित बताया। ------

10 हजार कंटेनर कॉनकोर से

कॉनकोर से - करीब 10 हजार

थार ड्राई पोर्ट बोरानाड़ा से - करीब 14 हजार

राजसीको आइसीडी से - करीब 4 हजार

---

फिक्स शेड्युल हो

गत माह निर्यातकों व कस्टमस हाउस एजेन्ट्स की बैठक में कॉनकोर से पीपावाव के लिए साप्ताहिक ट्रेन की मांग की थी। टे्रन फिक्स शेड्यूल से चलेगी तो निर्यात उद्योग के लिए अच्छा रहेगा

एसके शर्मा, ग्वारगम निर्यातक

---

कम होगी पेंडेन्सी

पीपावाव की साप्ताहिक ट्रेन होने से जोधपुर के निर्यातकों की पोर्ट पर पेंडेन्सी भी कम रहेगी । इससे बायर को सही समय पर माल पहुंचेगा। कॉनकोर से माल भाड़ा कम करने का भी प्रतिवेदन दिया है।

डॉ भरत दिनेश, अध्यक्ष जोधपुर हैण्डीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन

------------

इस सप्ताह शुरू हो जाएगी

कॉनकोर से बड़ी मात्रा में कंटेनर्स पोर्ट पर जाते है। निर्यातकों की मांग पर पीपावाव के लिए साप्ताहिक इसी सप्ताह चलाई जाएगी।

कमल जैन, कार्यकारी निदेशक कॉनकोर, नई दिल्ली --