
नवनिर्मित रिसोर्ट से ताम्बे के तार-पाइप व सैनेट्री सामान चोरी
नवनिर्मित रिसोर्ट से ताम्बे के तार-पाइप व सैनेट्री सामान चोरी
जोधपुर.
राजीव गांधी नगर थानान्तर्गत चौखां गांव में नवनिर्मित रिसोर्ट में सेंध लगाकर चोरों ने न सिर्फ ताम्बे के तार व एसी फिटिंग के पाइप बल्कि लाखों रुपए की सैनेट्री फिटिंग भी चुरा ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज से चोरों की तलाश शुरू की।
पुलिस के अनुसार डाली बाई मंदिर के पास निवासी मोहनलाल पुत्र त्रिलोकचंद गहलोत का चौखां में नवनिर्मित रिसोर्ट है, जहां गत 15 अगस्त की रात तीन चोर घुसे। उन्होंने ताम्बे के तार, एयर कंडीशनर फिटिंग के पाइप, दीवारों के ऊपर लगे स्क्रैप काटकर चुरा लिए। वहीं, भूतल पर 5 कमरों में बाथरूम से सैनेट्री फिटिंग और 15-20 वॉश बेसिन भी चुरा लिए। इतना ही नहीं, स्विमिंग पूल पर लगे 5-6 बाथरूम, शॉवर व अन्य सैनेट्री सामान भी खोल ले गए। रिसोर्ट में लगे कैमरों में तीन चोर नजर आए हैं। जिस आधर पर तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं। चोर प्रोफेशनल प्रतीत होते हैं। जिन्होंने सारी फिटिंग खोलकर चुराई है।
Published on:
21 Aug 2021 12:36 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
