18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Corona Effect: कोरोना संक्रमण की फिर बढ़ने लगी रफ्तार, ये है वजह

Corona Effect: कोरोना की चपेट में रोजाना आ रहे हैं औसतन 19 लोगजून जितने मरीज तो जुलाई के 12 दिन में आ गए

less than 1 minute read
Google source verification
Corona Effect: कोरोना संक्रमण की फिर बढ़ने लगी रफ्तार, ये है वजह

Corona Effect: कोरोना संक्रमण की फिर बढ़ने लगी रफ्तार, ये है वजह

Corona Effect: जोधपुर. जोधपुर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ी हुई है। जून माह में जितने कोरोना केस नहीं आए, उतने कोरोना के मामले जुलाई माह के 12 दिन में आ गए। बीते जून माह के 30 दिन में कोरोना के 223 मामले मिले थे। वहीं इस बार जुलाई माह के 12 दिन में ही संक्रमितों का आंकड़ा 236 पहुंच गया। यानी के जून में प्रतिदिन औसत 7 केस तो जुलाई माह में लगभग 19 केस हर रोज मिल रहे हैं। कोरोना के बढ़ते केस के चलते स्वास्थ्य विभाग चिंता में है, लेकिन जिम्मेदारों का हवाला है कि ये कोई लहर नहीं बल्कि लोगों के सर्वाधिक मूवमेंट की वजह से कोरोना केसेज बढ़े हुए हैं। जून माह में जितने कोरोना केस नहीं आए, उतने कोरोना के मामले जुलाई माह के 12 दिन में आ गए। बीते जून माह के 30 दिन में कोरोना के 223 मामले मिले थे। वहीं इस बार जुलाई माह के 12 दिन में ही संक्रमितों का आंकड़ा 236 पहुंच गया।


जनवरी में आए थे 21,996 केस
इस साल जनवरी माह में 21,996 केस आए थे। फरवरी माह में 6197 केस, मार्च में 325 केस, अप्रेल में 38, मई में 43 और जून में 223 केस मिले थे। जनवरी में कोरोना की तीसरी लहर आई थी। जबकि साल 2021 में कोरोना की द्वितीय लहर आई थी। साल 2020 में कोरोना की प्रथम लहर देखी गई।


इनका कहना हैं.....
कोरोनाकाल में सर्वाधिक लोगों का मूवमेंट साल 2022 में हुआ है। कोरोना के बढ़े हुए केस को लहर नहीं कह सकते है, लेकिन बढ़े हुए केसेज का कारण लोगों का मूवमेंट माना जा सकता है। इस साल कई लोग जोधपुर घूमने आए और जोधपुर वाले बाहर घूमने गए हैं। इसी मूवमेंट के चलते संक्रमण बढ़ा है।
- डॉ. प्रीतमसिंह सांखला, डिप्टी सीएमएचओ, जोधपुर