6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इटली दंपती के संपर्क में आई महिला का कोरोना वायरस का संदेह था, निकला स्वाइन फ्लू

जयपुर में भर्ती कोरोना वायरस पीडि़त दम्पती के जोधपुर में ठहर कर जाने की घटना के बाद मुसलसर संदिग्धों का आना जारी है। वहीं दम्पती के जोधपुर में ठहरकर जाने वाली होटल में खाना खाकर आई जोधपुर निवासी महिला की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

less than 1 minute read
Google source verification
coronavirus infected woman report comes negative, swine flu detected

इटली दंपती के संपर्क में आई महिला का कोरोना वायरस का संदेह था, निकला स्वाइन फ्लू

जोधपुर. जयपुर में भर्ती कोरोना वायरस पीडि़त दम्पती के जोधपुर में ठहर कर जाने की घटना के बाद मुसलसर संदिग्धों का आना जारी है। वहीं दम्पती के जोधपुर में ठहरकर जाने वाली होटल में खाना खाकर आई जोधपुर निवासी महिला की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। लेकिन जांच में उसे स्वाइन फ्लू पॉजिटिव निकला है। वही शिकारगढ़ स्थित एक होटल में ठहरे हुए मकाउ के दो पर्यटकों का स्वास्थ नमूना भी जांच में नेगेटिव मिला है। यह दोनों रोगी अस्पताल में भर्ती नहीं हुए थे लेकिन एहतियात के तौर पर इनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया। अभी तक जोधपुर में कोरोना वायरस के कुल 18 सैंपल लिए गए। गनीमत रही है कि सभी जांच में नेगेटिव मिले हैं।

जोधपुर में कोराना वायरस सैंपल की जांच शुरू
अब जोधपुर के डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज में भी कोरोनावायरस की जांच शुरू हो चुकी है। इस बार तीनों कोरोना वायरस के नमूने डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब में ही लगाए गए। करीब 5 घंटे बाद सभी की रिपोर्ट आ गई।

स्वाइन फ्लू बढऩे के आसार
यकायक सर्दी से गर्मी व फिर बारिश और सर्दी के मौसम ने स्वाइन के वायरस एच1एन1 की सक्रियता को बढ़ा दिया है। ऐसे में आशंका है कि स्वाइन फ्लू के रोगी इस माह बढ़ सकते हैं।