23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड व आस-पास का क्षेत्र प्रतिबंधित, परिधि की सीमा व क्षेत्र सील

जिला कलक्टर ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर कुड़ी भगतासनी व आस-पास के क्षेत्र को प्रतिबंधित कर दिया। इसी के साथ पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया। आदेश के तहत कुड़ी भगतासनी व क्षेत्र को नियंत्रण क्षेत्र होने से प्रतिबंधित घोषित किया गया है। इसके परिधि वाली सीमा व क्षेत्र को सील करा दिया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
kudi bhagtasani area is sealed by jodhpur administration

कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड व आस-पास का क्षेत्र प्रतिबंधित, परिधि की सीमा व क्षेत्र सील

जोधपुर. जिला कलक्टर ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर कुड़ी भगतासनी व आस-पास के क्षेत्र को प्रतिबंधित कर दिया। इसी के साथ पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया। आदेश के तहत कुड़ी भगतासनी व क्षेत्र को नियंत्रण क्षेत्र होने से प्रतिबंधित घोषित किया गया है। इसके परिधि वाली सीमा व क्षेत्र को सील करा दिया गया। इन क्षेत्रों में रहने वालों को घरों से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है। पुलिस व सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।

ये सीमाएं सील
सेक्टर-3 गोरेश्वर भैरूनाथ मंदिर के पास का क्षेत्र, सेक्टर-6, आदर्श नगर, वास्तु नगर, कुड़ी भगतासनी थाना, सेक्टर-8, गोकुलधाम, सेक्टर-9, सेक्टर-11, विवेक विहार का जी व ओ ब्लॉक, जयश्री फिलिंग स्टेशन, शिव नगर, गंगा विहार, जनता कॉलोनी, मदनसिंह आर्य नगर, गोरेश्वर भैरूनाथ मंदिर।

इन क्षेत्र की सीमाएं बंद
गोरेश्वर भैरूजी नाथ मंदिर के आस-पास का क्षेत्र, महावीर नगर, केबीएचबी सेक्टर-6, आदर्श नगर, वास्तु नगर, कुड़ी भगतासनी थाने के आस-पास का क्षेत्र, खेतेश्वर नगर, सेक्टर-8 (ए, बी, सी, ई, एफ, जी, एल, एम), गोकुलधाम, सेक्टर-9, 11, विवेक विहार जी व ओ ब्लॉक, इसरो, जयश्री फिलिंग स्टेशन, श्रीनाथ आवासीय योजना, शिव नगर, गंगा विहार, एसबीआई बैंक सेक्टर-2, सेक्टर-1, 2, 3, 4, 5 व 7, जनता कॉलोनी, मदनसिंह आर्य नगर व विजय नगर।