
कोरोना पॉजीटिव मरीज के घर की नौकरानी को भी माना संदिग्ध, पास पड़ौस को भी किया जा रहा सैनेटाइज
वीडियो : अविनाश केवलिया/जोधपुर. कोरोना वायरस का खौफ रविवार को जनता कफ्र्यू के बीच डरावना मंजर लेकर आया। इसी माह तुर्की से जोधपुर लौटे शास्त्रीनगर निवासी करीब 36 वर्षीय युवक संक्रमित पाया गया गया है। फिलहाल युवक की सेहत ठीक बताई जा रही है। वहीं अद्र्धरात्रि में जारी रिपोर्ट ने जोधपुर जिला प्रशासन की नींद उड़ा दी। सुबह से ही अधिकारी जोधपुर में दौड़ते-भागते नजर आए। वहीं इस संक्रमित मरीज की एक और नमूना रिपोर्ट को और अधिक पुख्ता करने के लिए पूणे वायरोलॉजिकल लैब में भेजा जाएगा। वहां भी सैंपल जांच के बाद पॉजिटिव होने की पुष्टि की जाएगी। मरीज को एसएलबीएस स्थित आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।
मरीज के घर को सील करने के साथ ही सदस्यों को एमडीएम अस्पताल में जांच के लिए भेजा गया है। इनके साथ घरेलू कार्य में सहयोग करने वाली नौकरानी को भी साथ ले जाया गया है। घर को सैनेटाइज करने के साथ पड़ौस के लोगों की जांच की जा रही है और पूरे क्षेत्र में फोगिंग और सैनेटाइज करने के कार्य किए जा रहे हैं। क्षेत्र में निगम के कर्मचारी कार्रवाई में जुटे हुए हैं और पुलिस भी निगरानी रख रही है। इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार के आवागमन को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।
जोधपुर में संभाग भर से अब तक 60 से अधिक सैंपल जांच में लगाए जा चुके है। इस मरीज को एमडीएम आइसोलेशन से अन्यत्र कई वैलनेस सेंटर भी शिफ्ट किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार यह मरीज होम आइसोलेशन में था। जिसे रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल बुलाया गया। इस पूरे मामले में अधिकारियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा तक भी जानकारी पहुंचा दी है। राज्य सरकार ने कई तरह की हिदायतें भी प्रशासन को दी है। उसी अनुसार अब कई एडवाइजरी जारी होगी।
Published on:
22 Mar 2020 12:40 pm

बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
