6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर में कोरोना वायरस का खौफ बरकरार, एयरपोर्ट से बुखार पीडि़त महिला पर्यटक को एमडीएम में कराया भर्ती

कोरोना वायरस का खौफ जोधपुर में भी बरकरार है। जोधपुर एयरपोर्ट पर मुंबई से जोधपुर आए एक अमरीकी महिला पर्यटक को सिरदर्द व तेज बुखार होने पर 108 एंबुलेंस बुलाकर एमडीएम अस्पताल भर्ती कराया गया। इसकी रिपोर्ट कोरोना जांच के लिए भेजी गई है। वहीं एम्स से 3 सैंपल भी डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब भेजे गए।

2 min read
Google source verification
coronavirus suspected woman admitted at MDM hospital jodhpur

जोधपुर में कोरोना वायरस का खौफ बरकरार, एयरपोर्ट से बुखार पीडि़त महिला पर्यटक को एमडीएम में कराया भर्ती

जोधपुर. कोरोना वायरस का खौफ जोधपुर में भी बरकरार है। जोधपुर एयरपोर्ट पर मुंबई से जोधपुर आए एक अमरीकी महिला पर्यटक को सिरदर्द व तेज बुखार होने पर 108 एंबुलेंस बुलाकर एमडीएम अस्पताल भर्ती कराया गया। इसकी रिपोर्ट कोरोना जांच के लिए भेजी गई है। वहीं एम्स से 3 सैंपल भी डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब भेजे गए। इसमें एक चिकित्सक व दूसरा फॉरेन टूरिस्ट है। तीसरा कोई दुबई रिटर्न है। वहीं एक सर्किट हाउस रोड स्थित एक होटल में कार्यरत कर्मचारी का सैंपल लिया गया है। पाली जिले से भी एक कोरोना वायरस का सैंपल जोधपुर जांच के लिए पहुंचा है। जोधपुर में सिनेमा हॉल भी शनिवार को बंद रहे। जेएनवीयू व एनएलयू में भी अवकाश घोषित कर दिया गया है।

एंबुलेंसकर्मी ने पांचवी रोड रखी गाड़ी
अमरीकी महिला पर्यटक को जिस 108 एंबुलेंस में लाया गया था, उस 108 एंबुलेंस कर्मचारी को ही कंपनी ने गाड़ी में फ्यूमिगेशन करने को कहा। इस दौरान 108 एंबुलेंसकर्मी ने 5वीं रोड पर वाहन रख दिया और ऐसा करने से मना कर दिया। दरअसल 108 कर्मी डर गया था। सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा ने बताया कि नियमानुसार वाहन का रविवार को फ्यूमिगेशन व डिस्इंफेक्शन कराया जाएगा। उसके बाद गाड़ी चलाई जाएगी।

1024 पर्यटकों की स्क्रीनिंग
सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा ने बताया कि एयरपोर्ट, मेहरानगढ़ व होटलों में स्क्रीनिंग जारी है। वहीं शनिवार को किले में 1024 पर्यटकों की स्क्रीनिंग की गई, जिसमें 606 विदेशी पर्यटक थे। एयरपोर्ट पर 18 विदेशी पर्यटकों की स्क्रीनिंग की गई। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. प्रीतमसिंह सांखला ने बताया कि शहर के प्रभावित क्षेत्रों में 116 स्वास्थ्य दलों द्वारा 6134 घरों का सर्वे कर 29645 लोगो की स्क्रीनिंग हुई।

कोरोना वायरस को लेकर अंतर्विभागीय प्रशिक्षण संपन्न
कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के सभागार में अंतर विभागीय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा ने बताया कि एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग के साथ ही शिक्षा विभाग,महिला एवं बाल विकास विभाग,एम्स जोधपुर, रेलवे हॉस्पिटल, आर्मी हॉस्पिटल, बीएसएफ हॉस्पिटल व सीआरपीएफ सहित अन्य विभागों के साथ मिलकर आमजन में जागरूकता बताई जाएगी।