
जोधपुर में पुलिस कमिश्नर कार्यालय।
जोधपुर.
मारवाड़ के लोग अफीम, डोडा पोस्त और स्मैक के बाद अब एमडी ड्रग्स की गिरफ्त में हैं। गत दिनों एनसीबी व मुम्बई पुलिस की कार्रवाई में एमडी ड्रग्स बनाने की लैब और 850 किलो गांजा जब्त किए जाने के बाद पुलिस कमिश्नर जोधपुर में सक्रिय ड्रग्स तस्करों पर नकेल की तैयारी है। पुलिस ने इनका सम्पूर्ण डाटा एकत्रित किया है। साथ ही 20 ड्रग्स तस्करों की हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी है। इनके अलावा पिट एनडीपीएस और एनडीपीएस एक्ट की धारा 68 एफ में भी कार्रवाई के लिए तस्करों को चिह्नित किया गया है।
पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों का वर्गीकरण किया है। पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर में कुल हिसट्रीशीटरों में से 24 हिस्ट्रीशीटर ड्रग्स तस्करी में सक्रिय हैं। इनको सूचीबद्ध किया गया है। वहीं, 20 और बदमाशों को चिह्नित किया गया है जो ड्रग्स तस्करी में लिप्त हैं। अब इनकी हिस्ट्रीशीट खोलने का निर्णय किया गया है। इनमें से सात नई हिस्ट्रीशीट खोली जा चुकी है।
पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर के छह वृत्त में ड्रग्स तस्करी में सक्रिय 24 हिस्ट्रीशीटर हैं। इनमें दो महिलाएं भी हैं। एक महिला का पति भी हिस्ट्रीशीटर है। सर्वाधिक वृत्त बोरानाडा में 11 हिस्ट्रीशीटर फिर वृत्त मण्डोर में नौ हिस्ट्रीशीटर है। वृत्त केन्द्रीय में ड्रग्स तस्कर हिस्ट्रीशीटर शून्य हैं।
27 अप्रेल : गुजरात एटीएस की सूचना पर एनसीबी ने ओसियां के हरलाया गांव में एमडी ड्रग्स बनाने की लैब पकड़ी थी। सिरोही के लोटीवाड़ाबड़ा में नदी के पास और जालोर के भीनमाल में भी एमडी ड्रग्स बनाने की लैब पकड़ी गई थी। 12 किलो एमडी का अंतिम उत्पाद, 60 किलो तरल एमडी ड्रग्स और भारी मात्रा में अन्य रसायन जब्त किया गया था।
12 मई : मुम्बई पुलिस ने पुणे निवासी प्रशांत पाटील की निशानदेही पर मोगड़ा खुर्द गांव के खेत में एमडी ड्रग्स बनाने की लैब पकड़ी थी। झालामण्ड के हनुमानदड़ी में दुकान पर दबिश देकर दो सौ करोड़ की ड्रग्स जब्त की थी।
23 मई : एनसीबी ने पुलिस की मदद से डांगियावास बाइपास और गुड़ाबिश्नोईयान गांव में मंगल नगर के मकान में दबिश देकर 850 किलो गांजा जब्त कर एक युवक को गिरफ्तार किया गया था। जब्त गांजा नागौर रोड पर उच्च शिक्षण संस्थाओं के आस-पास सप्लाई किया जाने वाला था।
31 मई : विवेक विहार थाना पुलिस ने विवेक विहार सेक्टर-14 में दबिश देकर 750 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की थी। आरएसी के कांस्टेबल सहित तीन जनों को गिरफ्तार किया गया था। एक अन्य सिपाही व अन्य फरार हो गए थे।
राजेन्द्रसिंह, पुलिस कमिश्नर, जोधपुर।
Published on:
10 Jul 2024 12:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
