29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्रेडिट सोसायटियों ने जोधपुर के लोगों को बनाया सबसे ज्यादा ठगी का शिकार, राशि को जान उड़ जाएंगे होश

क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटियों ने सबसे अधिक जोधपुर के लोगों को ठगा है। शिकायत पोर्टल पर अब तक 583 करोड़ रुपए ठगने की जानकारी सामने आई है, जिसमें से अकेले जोधपुर से 70 करोड़ रुपए ठगे गए।

2 min read
Google source verification
Big Scam in recruitment

लेखापाल के 103 पदों पर भर्ती में आरक्षण नियमों की अनदेखी, भर्ती निरस्त करने की मांग

जोधपुर/जयपुर. क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटियों ने सबसे अधिक जोधपुर के लोगों को ठगा है। शिकायत पोर्टल पर अब तक 583 करोड़ रुपए ठगने की जानकारी सामने आई है, जिसमें से अकेले जोधपुर से 70 करोड़ रुपए ठगे गए। प्रदेश में पोर्टल पर अभी तक 26 हजार से अधिक मामले दर्ज कराए जा चुके हैं। प्रतिदिन एक हजार से अधिक लोग शिकायत दर्ज करा रहे हैं। अब इस पोर्टल पर 26 हजार से अधिक लोगों ने 583 करोड़ रुपए ठगे जाने की जानकारी दी है। विभाग ने यह पोर्टल 23 अक्टूबर को लॉन्च किया था। शुरुआत में लोगों ने इस पर शिकायत में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। इस पर छह नवम्बर तक मात्र साढ़े तीन हजार शिकायतें दर्ज हुई थी। इसके बाद विभाग ने पोर्टल में शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया को सरल किया। अब स्थिति यह है कि प्रतिदिन एक हजार से अधिक शिकायतें दर्ज कराई जा रही हैं।

ज्यादा ब्याज के लालच में को-ऑपरेटिव सोसायटी में अटके 15 लाख रुपए, जमीन गिरवी रख करवाई हार्ट सर्जरी

कहां कितनी ठगी
क्रेडिट सोसायटी के नाम पर सबसे अधिक ठगी जोधपुर व बाड़मेर में की गई है। अब तक सामने आई शिकायतों में सबसे अधिक मामले इन दो जिलों के ही हैं। अकेले बाड़मेर से करीब चार हजार शिकायत दर्ज हुई हैं, जिनमें 41 करोड़ रुपए ठगे गए। जबकि ठगी के शिकार लोगों की संख्या के मुताबिक दूसरे नम्बर जोधपुर जिला है। यहां 31 सौ लोगों ने शिकायत दर्ज कराई है। इन लोगों से सत्तर करोड़ रुपए से अधिक की रकम ठगी गई है।

जोधपुर से अपने ही गांव के युवक की बाइक चुरा कर ले भागा, पढ़े घटना-दुर्घटना की यह क्राइम फाइल

संजीवनी की सबसे अधिक शिकायतें
सबसे अधिक शिकायतें संजीवनी सोसायटी की हैं। पोर्टल पर मल्टी स्टेट क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी व राज्य स्तरीय सोसायटी की शिकायत पृथक रूप से दर्ज की जा रही है। 26 हजार 513 शिकायतों में से मल्टी स्टेट की 26 हजार 450 शिकायतें दर्ज हुई हैं। इसके विपरीत राज्य स्तरीय सोसायटियों की मात्र 60 शिकायतें मिली हैं। मल्टी स्टेट में सबसे अधिक शिकायतें संजीवनी सोसायटी की हैं। इसकी करीब तेरह हजार शिकायतें हैं। वहीं दूसरे नम्बर आदर्श सोसायटी है। आदर्श सोसायटी की अब तक करीब नौ हजार शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं। जोधपुर में सबसे अधिक ठगी की रकम सामने आने का कारण भी यही है। संजीवनी सोसायटी जोधपुर में ही अधिक सक्रिय रही है।

पचपदरा में आरटीआई कार्यकर्ता के मौत के मामले में कोर्ट का कड़ा निर्देश, अधिवक्ता ने लगाए पुलिस पर आरोप

शिकायतों के साथ बढ़ रही ठगी की रकम
तारीख---- शिकायत--- ठगी की रकम

6 नवम्बर--- 3438--- 115 करोड़
20 नवम्बर-- 18971--- 443 करोड़
25 नवम्बर ---24622--- 552 करोड़
27 नवम्बर ---26513--- 583 करोड़

यू-ट्यूब महिला कलाकार के नाम पर अश्लील वीडियो एडिट करने वालों पर गाज, जब्त मोबाइल से खुल सकते हैं राज

किस जिले से कितनी शिकायतें पहुंची

जिला शिकायत रकम

श्रीगंगानगर 1177 17,59,80,377
हनुमानगढ़ 600 4,06,93,462
बीकानेर 646 7,24,15,646
चूरू 25 57,81,133
झुंझुनू 397 7,18,00,937
अलवर 760 9,16,51,024
भरतपुर 163 32,88,22,511
धौलपुर 12 28,46,700
करौली 119 3,38,46,615
सवाई माधोपुर 74 1,78,49,361
दौसा 129 4,12,83,027
जयपुर 1206 42,99,78,541
सीकर 602 10,64,30,988
नागौर 1007 8,88,17,501
जोधपुर 3132 70,07,51,505
जैसलमेर 95 3,04,89,016
बाड़मेर 3810 40,69,89,172
जालौर 1303 20,94,30,776
सिरोही 1176 44,71,61,619
पाली 2101 39,47,35,546
अजमेर 1414 36,64,55,502
टोंक 891 20,38,28,036
बूंदी 73 2,68,78,269
भीलवाड़ा 1532 47,26,14,748
राजसमंद 1173 26,59,47,958
डूंगरपुर 252 48,41,394
बांसवाड़ा 33 1,27,52,786
चित्तौडगढ़़ 722 20,38,31,897
कोटा 651 24,69,28,005
बारां 109 12,47,144
झालावाड़ 79 1,1,592,519
उदयपुर 960 24,43,14,232
प्रतापगढ़ 90 2,32,43,002
कुल 26513 5,83,70,60,949

Story Loader