
crime in jodhpur
जोधपुर .सर्दी के साथ ही शादियों का सीजन शुरू होते ही शहर में मोटरसाइकिल सवार लुटेरे सक्रिय हो गए हैं। पुलिस कमिश्नर व जिला कलक्टर बंगले के बीच मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने एक महिला का पर्स लूट लिया। वहीं, आखलिया चौराहे के पास एक बार फिर लुटेरे महिला का पर्स छीन कर भाग निकले। शहर में पिछले चार दिन में पर्स लूट की पांच वारदातें हो चुकी हैं।
प्रतापनगर थाना पुलिस ने बताया कि शहर के भीतर वीर मोहल्ला में लढ्ढों की गली निवासी मंजू पुरोहित पत्नी कृपाकिशन गुरुवार को चौपासनी में फन वल्र्ड के पास रहने वाले अपने भाई से मिलने गई थी। रात को वह मोपेड पर घर लौट रही थी। उसके हाथ में बैग लटक रहा था। आखलिया चौराहे के पास पहुंचने पर मोटरसाइकिल सवार दो युवक पीछे से आए और उसके हाथ से बैग छीन कर भाग निकले। झपट्टा मारने से महिला नीचे गिर गई और उसकी हल्की चोटें भी आईं। उसके बैग में ५० हजार रुपए, आधार व एटीएम कार्ड व अन्य दस्तावेज थे। महिला ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके बाद शहर में नाकाबंदी करवाई गई, लेकिन लुटेरों का पता नहीं लग पाया।
तीसरे दिन दर्ज की एफआईआर
उधर, पावटा में लक्ष्मीनगर निवासी त्रिभुवन बोहरा व उसकी पत्नी पिंकी गत बुधवार रात शादी समारोह में भाग लेने के बाद बुलेट पर घर लौट रहे थे। पुलिस कमिश्नर व जिला कलक्टर बंगले के बीच पहुंचने पर पीछे से मोटरसाइकिल पर दो युवक उनके पास आए और बुलेट के पीछे बैठी महिला के हाथ से पर्स लूट कर भाग निकले। जिसमें दो मोबाइल व पांच सौ-सात सौ रुपए थे। दम्पती ने लुटेरों का पीछा भी किया, लेकिन वे पकड़ में नहीं आए। दोनों नजदीक स्थित थाने पहुंचे और शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने शुक्रवार को मामला दर्ज किया। पुलिस का कहना है कि पीडि़त के शिकायत मिलते ही मामला दर्ज किया गया है। जबकि पीडि़त पक्ष का आरोप है कि वारदात के बाद थाने में दो-तीन घंटे तक बैठाए रखने के बावजूद पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया।
पांच वारदातों के बाद हरकत में आई पुलिस
गत मंगलवार रात मोहनपुरा निवासी राजकला गर्ग पति के साथ चौपासनी हाउसिंग बोर्ड जा रही थी। आखलिया चौराहा के पास मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने महिला से पर्स लूट लिया था। वहीं, बुधवार रात रातानाडा अफसर मैस के पास अमनदीप कौर से पर्स लूट लिया गया था। सरदारपुरा में गांधी मैदान के पास सुनीता सोनी से मोटरसाइकिल सवार दो जने पर्स लूट कर भाग निकले थे। इन वारदातों के बाद शुक्रवार को पुलिस हरकत में आई और शहर में रात को सघन नाकाबंदी कर दुपहिया वाहनों की जांच शुरू की। फिलहाल लुटेरे पकड़ में नहीं आए हैं।
Published on:
11 Nov 2017 03:29 pm

बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
