6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भण्डारण विकास जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्कफलोदी. कृषि विज्ञान केन्द्र, फलोदी में मंगलवार को भण्डारण विकास व विनिमय अधिनियम, नई दिल्ली के तत्वावधान में भण्डारण विकास विषय पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजित हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification
भण्डारण विकास जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

भण्डारण विकास जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

कार्यक्रम में फलोदी, बाप, ओसियां क्षेत्र के विभिन्न गांवों के प्रगतिशील किसानों, भंडारकर्ताओ व दाल मील मालिकों ने भाग लिया।
कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ.सेवाराम कुमावत ने भारत सरकार द्वारा कृषि उत्पादों के भण्डारण के लिए प्रदान की जाने वाली सुविधाओं व कृषि उत्पादों को लम्बे समय तक सुरक्षित रखने के वैज्ञानिक तरीको की जानकारी दी। कीट वैज्ञानिक एवं प्रशिक्षण प्रभारी डॉ. गजानन्द नागल ने बताया की वायु अवरोधी भण्डार गृह में लम्बे समय तक उत्पादों को सुरक्षित रखा जा सकता है । उन्होंने भण्डारण में लगने वाले कीट एवं उनके प्रबन्धन के बारे में जानकारी दी। केंद्र के सस्य वैज्ञानिक डॉ. मनमोहन पुनिया ने कहा की कृषि उत्पादों को सरकारी व पंजीकृत भण्डारगृह में रखकर रसीद प्राप्त कर सकते है । फार्म मेनेजर रतन लाल जीतारवाल ने कृषकों को फल सब्जियों को सुरक्षित रखने व महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रचेता कुसुम पुरोहित ने किसानों व अन्य को समूह बनाकर गाँव-गाँव में भण्डारगृह खोलने व संचालित करने की जानकारी दी। भण्डार गृह फलोदी से भूपेंद्र सिंह ने भण्डारगृह का अवलोकन करवाकर अनाज व अन्य सामान सुरक्षित रखने की जानकारी दी।