5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर में कोरोना संक्रमण फैलने को रोकने के लिए तीन और थाना क्षेत्रों में कफ्र्यू

कमिश्नरेट में अब चार थानों में संपूर्ण व पांच थानों के कुछ क्षेत्रों में कफ्र्यू, पुलिस स्टेशन प्रतापनगर के संपूर्ण, चौहाबो के सेक्टर 25 व और शास्त्रीनगर के कुछ क्षेत्र में कफ्र्यू  

2 min read
Google source verification
curfew extended to 3 more police station areas in jodhpur

जोधपुर में कोरोना संक्रमण फैलने को रोकने के लिए तीन और थाना क्षेत्रों में कफ्र्यू

ओम टेलर/जोधपुर. कोरोना संक्रमण फैलने के साथ ही पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर के पुलिस स्टेशन प्रतापनगर के संपूर्ण क्षेत्र, चौहाबो में सेक्टर 25 व शास्त्रीनगर के कुछ क्षेत्रों में भी कफ्र्यू लगा दिया गया है। इसी के साथ अब कमिश्नरेट के नौ थाना क्षेत्रों में कफ्र्यू लगाया जा चुका है। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) प्रीति चन्द्रा ने निषेधाज्ञा की धारा 144 के तहत कफ्र्यू के संबंध में आदेश जारी किए। जो मंगलवार शाम से आगामी आदेश तक प्रभावी रहेंगे।

अब इन क्षेत्रों में भी कफ्र्यू

1- बरकतुल्लाह खां कॉलोनी में संक्रमित व्यक्ति मिलने के बाद पुलिस स्टेशन प्रतापनगर के संपूर्ण क्षेत्र में कफ्र्यू लगाया गया। प्रतापनगर के कुछ क्षेत्रों में दो अप्रेल से ही कफ्र्यू लगा गया था। अब शेष क्षेत्रों में भी कफ्र्यू रहेगा।


2-चौहाबो थानान्तर्गत सेक्टर 25 में कफ्र्यू लगाया गया है। क्षेत्र में रहने वाली महिला नर्स के कोरोना वायरस संक्रमित होने के बाद यह निर्णय किया गया।

3- शास्त्रीनगर सेक्टर-एच में कोरोना संक्रमण फैलने के बाद शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के राजाराम मंदिर गली, उसमें खुलने वाली तीनों गलियां (खेमे का कुआं), जी 87 से 129 व शहीद भगतह पार्क के आस-पास का क्षेत्र, सेक्टर जी, शास्त्रीनगर आवासीय कॉलोनी सेक्टर एच के सम्पूर्ण क्षेत्र में कफ्र्यू लगाया गया।

14 दिन का क्वारेटाइन पूरा किया फिर भी नहीं जाने दे रहे घर, बच्चे हो रहे परेशान
14 दिन का क्वारेटाइन पूरा कर लिया। लेकिन उसके बाद भी हमें घर नहीं जाने दे रहे है। वृद्ध माता-पिता व बच्चे परेशान हो रहे हैं। पूछने पर कोई संतोषजनक जवाब तक नहीं मिल रहा। माहेश्वरी भवन क्वारेटाइन सेंटर में रह रहे एक चिकित्सक की फैमेली सदस्यों ने यह व्यथा बताई। उन्होंने बताया कि जालोरी गेट क्षेत्र में रहते हैं। गत दिनों उनका भाई जो पेश से चिकित्सक है वह कोरोना पॉजिटिव आया था। जिस पर उनकी फैमेली के नौ सदस्यों को भी माहेश्वरी भवन क्वारेटाइन सेंटर में रखा गया था। जिसमें तीन वृद्ध व तीन छोटे बच्चे है। परिवार के सदस्यों का आरोप है कि 14 दिन क्वारेटाइन पूरा कर लिया। लेकिन अभी तक उन्हें वापस घर नहीं भेजा जा रहा। वृद्ध माता-पिता व बच्चे परेशान हो रहे है।