
जोधपुर. जोधपुर में कोरोना महामारी की मार जारी है। जान पर जान जा रही है। जोधपुर में बुधवार को 8 और संक्रमित दुनिया को अलविदा कह गए और 500 नए संक्रमण के केस सामने आए हैं। सितंबर माह में जहां 30 दिन में 12808 मरीज संक्रमित आए थे, वहीं नवंबर के 25 दिन में 12799 मरीज संक्रमित सामने आए। इस माह 164 से अधिक जानें जा चुकी हैं। अब तक 52536 मरीज संक्रमित सामने आ चुके हैं और 670 से अधिक जानें जा चुकी हैं।
अस्पताल में घटने लगे मरीज
जोधपुर में कोरोना आंकड़ा गत दो-तीन दिन से घटा है। तीन-चार दिन पहले एक हजार तक संक्रमित आने के कारण अस्पताल की हालत खस्ता हो गई थी। एमडीएम अस्पताल में कई मरीज गत दो दिनों में डिस्चार्ज हुए हैं। मरीजों के डिस्चार्ज होने के बाद अस्पताल में बैड खाली हुए हैं। वहीं अब केवल ऑक्सीजन व वेंटिलेटर पर चलने वाले गंभीर मरीज ही भर्ती हैं।
इन 8 मरीजों की मौत
महात्मा गांधी अस्पताल में बागर चौक निवासी जगदीश टाक (78) की मरणोपरांत रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। गुलजग नगर निवासी शांतिदेवी (68) की भी मौत हो गई। मथुरादास माथुर अस्पताल में केरू निवासी केसी (75), बासनी चोलावाटा भोपालगढ़ निवासी ओमप्रकाश (50), पावटा निवासी कमला गहलोत (80), गुरों का तालाब निवासी आनंद कंवर (65), चौपासनी हाउसिंग निवासी बहादुरमल पुरोहित (74) की मौत हो गई। एम्स जोधपुर में पंचवटी कॉलोनी निवासी भागीरथ सोनी (53) का भी निधन हो गया।
Published on:
25 Nov 2020 11:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
