29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर में मां और दो बेटों के मिले शव, फैली सनसनी

जोधपुर में मां और दो बेटों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। तीनों के शव मृतकों के घर में मिले। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।

2 min read
Google source verification
Bodies of mother and two sons found in Jodhpur
Play video

मृतक नवरतन सिंह (27) और प्रदीप सिंह (24)(Photo: Patrika)

Jodhpur Suicide Case: जोधपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां मां और दो बेटों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। तीनों के शव मृतकों के घर में मिले। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शुरुआती जांच के बाद पुलिस को शक है कि मृतकों ने सामूहिक आत्महत्या की है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए ओसियां ​​के सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया है। घटना ओसियां ​​थाना क्षेत्र के बिगमी गांव की है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी है। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने बताया कि उन्हें मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे सूचना मिली कि एक घर में तीन लोगों के शव मिले हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों को अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में यह सामूहिक आत्महत्या का मामला लग रहा है। वे मृतकों के परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रहे हैं।

4 महीने पहले हुई थी शादी

तीनों मृतकों में मां और उसके दो बेटे शामिल हैं। मां का नाम भवरी देवी (54) पत्नी अनोप सिंह राजपुरोहित है और उनके दो बेटे हैं: नवरतन सिंह (27) पुत्र अनोप सिंह और प्रदीप सिंह (24) पुत्र अनोप सिंह। मृतक नवरतन सिंह की शादी चार महीने पहले ही हुई थी। शुरुआती जांच में पता चला है कि पारिवारिक विवाद के कारण परिवार तनाव में था। पुलिस ने मृतक के फोन में व्हाट्सएप चैट की जांच की। एक चैट में मृतक नवरतन ने चार लोगों पर मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें : झालावाड़ में सामूहिक आत्महत्या; एक साथ घर से उठी चार अर्थियां, हर किसी की आंख में थे आंसू, पसरा मातम

यह भी पढ़ें : झालावाड़ सामूहिक आत्महत्या में आया नया मोड़, सुसाइड नोट से धमकी, दर्द और खौफ का हुआ खुलासा

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग