29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कायलाना रोड पर महिला का शव मिलने से फैली सनसनी, हत्या कर फेंकने का अंदेशा

फिलहाल पुलिस शिनाख्त के प्रयास कर रही है। एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
murder in jodhpur

murder in jodhpur, dead body recovered, Woman found dead, dead body in bag, jodhpur crime news, jodhpur news, jodhpur news in hindi

जोधपुर. कायलाना झील रोड पर अखेराजजी का तालाब के पास झाडिय़ों में गुरुवार दोपहर आसमानी बैग में महिला का शव मिला पुलिस को अंदेशा है कि हत्या कर शव बैग में बंद करके यहां फेंका गया है। पुलिस के अनुसार दोपहर में लेक व्यूह रिसोर्ट के पास झाडिय़ों में बंद बैग में महिला का शव मिला। सलवार कुर्ते पहने महिला के शव को बैग में डालकर झाडिय़ों में फेंका गया है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अनंत कुमार, सहायक पुलिस आयुक्त प्रतापनगर राजेन्द्र प्रसाद दिवाकर व प्रतापनगर थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र आड़ा मौके पर पहुंचे और महिला की शिनाख्त के प्रयास शुरू किए। अंदेशा है कि दो तीन दिन पहले हत्या करके शव बैग में डालकर यहां फेंका गया होगा। पहचान होने के बाद ही हत्या के कारणों का पता लग सकेगा। फिलहाल पुलिस शिनाख्त के प्रयास कर रही है। एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं।

पहचान छुपाने के लिए चेहरा कुचला


महिला का शव आधा बैग में और आधा बाहर निकला हुआ था तीन चार पहले शव झाडय़िों में फेंके होने का अंदेशा है। होटल कर्मचारी कचरा डालने झाडिय़ों के पास पहुंचा तो उसे दुर्गंध आई नजदीक से देखने पर महिला का शव दिखाई दिया। हत्यारों ने पहचान छुपाने के लिए महिला का चेहरा कुचला गया था, बाल भी काटे हुए हैं।

हाथ पर मनीष-सीमा लिखा

पुलिस ने शव झाडिय़ों से बाहर निकाला तो गले पर कट का निशान नजर आया। हाथ की एक दो अंगुलियां कटी हुई हैं। हाथ पर मनीष-सीमा लिखा हुआ है। दोनों हाथ में लाल कंगन पहने हुए हैं।

Story Loader