जोधपुर

काकेलाव सरपंच सुगना पालीवाल के पिता व चाचा पर जानलेवा हमला

-पाइप लाइन लीकेज ठीक करने गए सरपंच के पिता पालीवाल पर धारदार हथियारों से किया हमला -हमले के बाद से फरार है आरोपी, पुलिस दे रही है दबिश-सरपंच के पिता पर हमले को लेकर उनके समर्थकों में जबरदस्त आक्रोश

less than 1 minute read
Mar 25, 2019
काकेलाव सरपंच सुगना पालीवाल के पिता व चाचा पर जानलेवा हमला

- सरपंच के पिता गणपतराम पालीवाल एमडीएम अस्पताल में भर्ती

जोधपुर.
डांगियावास थानान्तर्गत काकेलाव गांव की सरपंच सुगना पालीवाल के पिता व चाचा पर गांव के कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। दोनों को एमडीएम अस्पताल भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
डांगियावास पुलिस के अनुसार काकेलाव निवासी गणपतराम पालीवाल (58) पुत्र भंवरलाल पालीवाल ने बताया कि गांव से करीब 4 किमी दूर उनका फार्म हाउस है। वहां उन्होंने खेती के लिए जमीन के अंदर पानी की पाइप लाइन डाल रखी है। शनिवार रात करीब पौने दस बजे पाइप लाइन में लीकेज हो गया। वह अपने भाई नारायण राम के साथ पाइप लाइन की मरम्मत करने गए जहां पहले से छुप कर बैठे गांव के भगाराम पुत्र जीयाराम मेघवाल व उनके साथियों ने उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया और मारपीट कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। सरपंच के पिता पर हमले को लेकर उनके समर्थकों में जबरदस्त आक्रोश है। हमले के बाद से आरोपी फरार है । पुलिस दबिश दे रही है ।

Published on:
25 Mar 2019 09:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर