6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना के आतंक से स्थगित हुआ इपीसीएच का दिल्ली हैण्डीक्राफ्ट फेयर, हस्तशिल्प उद्योग पर दिखने लगा है असर

विश्वभर में फैले कोरोना वायरस का असर देश के सबसे बड़े हैण्डीक्राफ्ट फेयर पर भी पड़ा है। एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फोर हैण्डीक्राफ्ट्स (इपीसीएच) की ओर से ग्रेटर नोएडा में 15 से 19 अप्रेल तक होने वाला 49वां दिल्ली फेयर स्प्रिंग स्थगित कर दिया है। फेयर की अगली तिथि कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (सीओए) की बैठक के बाद में घोषित की जाएगी।

2 min read
Google source verification
Delhi handicraft fair by EPCH cancelled due to coronavirus outbreak

कोरोना के आतंक से स्थगित हुआ इपीसीएच का दिल्ली हैण्डीक्राफ्ट फेयर, हस्तशिल्प उद्योग पर दिखने लगा है असर

अमित दवे/जोधपुर. विश्वभर में फैले कोरोना वायरस का असर देश के सबसे बड़े हैण्डीक्राफ्ट फेयर पर भी पड़ा है। एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फोर हैण्डीक्राफ्ट्स (इपीसीएच) की ओर से ग्रेटर नोएडा में 15 से 19 अप्रेल तक होने वाला 49वां दिल्ली फेयर स्प्रिंग स्थगित कर दिया है। फेयर की अगली तिथि कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (सीओए) की बैठक के बाद में घोषित की जाएगी। इपीसीएच के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर आरके वर्मा ने इस संबंध में शनिवार को फेयर में भाग लेने वाले सभी हस्तशिल्प निर्यातकों एक्जीबिटर्स व आर्टिजन्स को सूचित कर दिया है। इपीसीएच ने निर्यातकों, प्रतिभागियों की ओर से फेयर को स्थगित कर नई तिथि मई-जून में आयोजन कराने की बात मानते हुए फेयर को स्थगित करने का निर्णय किया।

वीजा रद्द, बायर ही नहीं आएंगे
निर्यातकों का कहना है कि केन्द्र सरकार की ओर से कई देशों के नागरिकों का वीजा रद्द कर दिया गया है। इससे कई बॉयर नहीं आ पाएंगे। ऐसी स्थिति में फेयर स्थगित करना उचित रहेगा।

कई इंटरनेशनल फेयर्स स्थगित
कोरोना वायरस के कारण इपीसीएच की ओर से 15-19 अप्रेल को होने वाले फेयर स्थगित होने के अलावा अन्य देशों में होने वाले फेयर भी स्थगित कर दिए है। इनमें अमरीका में अप्रेल में होने वाला हाई प्वाइंट फेयर जून तक, अप्रेल में ही हांगकांग में होने वाला हाउसवेयर शो 28 जुलाई तक स्थगित कर दिया गया है। हालांकि चीन में होने वाला केन्टॉन शो स्थगित नहीं किया गया है, पर जल्द ही इसकी नई तिथि घोषित होने की संभावना है।

इनका कहना है
यह फेयर जोधपुर के निर्यातकों के लिए हमेशा से ही महत्वपूर्ण रहा है। फेयर में जोधपुर से करीब 300 से अधिक हस्तशिल्प निर्यातक भाग लेते है। कोरोना वायरस के कारण फेयर के स्थगित होने से अब 18 मार्च को सीओए मीटिंग में ही फेयर के आयोजन का फैसला होने की उम्मीद है
- डॉ भरत दिनेश, अध्यक्ष, जोधपुर हैण्डीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन