24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर में डेंगू भयावह, 124 मरीज मिले

    इधर, कोरोना की शून्य अवस्था बरकरार

less than 1 minute read
Google source verification

जोधपुर. जोधपुर डेंगू खतरनाक रूप अख्तियार किए हुए हैं। शुक्रवार को एक साथ 124 मरीज डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज, एम्स व अन्य लैबों से सामने आए हैं। इसमें एम्स जोधपुर से 46 मरीज सामने आए हैं, शेष मरीज मेडिकल कॉलेज सहित अन्य लैब से हैं। डेंगू पीडि़तों का आंकड़ा जोधपुर में 6 सौ पार चुका है। स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन व नगर निगम के फोङ्क्षगंग सहित अन्य तरह के अभियान विफल साबित हो रहे है। कई मरीजों को अस्पतालों में अर्जेंट एसडीपी की जरूरत बताई जा रही है, आनन-फानन में प्लेटलेट्स की व्यवस्था करने में परिजनों के हाथ-पांव फूलते देखे जा रहे हैं। ------


जोधपुर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा शुक्रवार को शून्य रहा। इस साल अब तक 71246 पॉजिटिव, डिस्चार्ज 67506 और 12 सौ की मौत हुई। अक्टूबर के 29 दिन में 7 पॉजिटिव व 16 डिस्चार्ज है। जोधपुर में पोस्ट को कोविड मरीज भर्ती चल रहे हैं।

5233 ने लगवाई द्वितीय डोज
आरसीएचओ डॉ. कौशल दवे ने कहा कि जोधपुर में 177 साइट्स पर शुक्रवार को वैक्सीनेशन कार्यक्रम चला। इसमें 5233 जनों ने द्वितीय डोज लगवा ली है और प्रथम डोज लेने वालों की संख्या 1521 रहीं।