
jodhpur,jodhpur news,basni news,water pollution news,darbi news,latest news
शहर के गंदे नालों व फैक्ट्रियों से निकल रहे प्रदूषित पानी की समस्या से जूझ रही डर्बी कॉलोनी में गूरुवार को प्रदूषित पानी की निकासी के लिए पार्षद के नेतृत्व में आए निगम के सफाई कर्मचारियों ने कॉलोनी के पीछे बहने वाले नाले की साफ सफाई की गई।
इस दौरान नाले की साफ सफाई कर जमा कचरे को बाहर निकाला। पानी की निकासी के लिए छोटी दीवार को तोड़कर पानी निकालने के प्रयास किए गए हैं।
निगम के अधिकारियों ने यहां पहुंचकर प्रदूषित पानी के नालों का सर्वे किया। अधिकारियों ने यहां जल्द ही पम्प के माध्यम से पानी की निकासी का आश्वासन दिया।
इस दौरान उनके साथ वार्ड प्रभारी नंद किशोर, सुरेश मेेघवाल, देवाराम आदि उपस्थित रहे। हालांकि पम्प के माध्यम से पानी की निकासी का कार्य आज भी नहीं हो पाया
। हालांकि नाले की निकासी के लिए तोड़ी गई दीवार को रीको के कर्मचारियों द्वारा पत्थर डालकर निकासी बंद कर दी गई है। ऐसे में पानी की निकासी फिर रूक गई है।
Published on:
02 Jun 2017 05:19 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
