जोधपुर।
एनजीटी के आदेशों का उल्लंघन कर बजरी का खनन व परिवहन करने वाले रॉयल्टी ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग को लेकर जिला कलक्टर कार्यालय के बाहर बजरी डम्पर संचालकों का पड़ाव गुरुवार रात समाप्त कर दिया गया। हालांकि डम्पर संचालकों की हड़ताल अभी जारी रहेगी।
बजरी डम्पर यूनियन के बैनर तले डम्पर संचालक पिछले कई दिनों से हड़ताल पर है। विभिन्न मांगों को लेकर डम्पर संचालक बुधवार को रैली के रूप में कलक्टर कार्यालय आए थे, लेकिन जिला कलक्टर के अवकाश पर होने के चलते डम्पर संचालकों ने जिला कलक्टर कार्यालय के बाहर पड़ाव डाल दिया था।
प्रशासन की ओर से रात को डम्पर संचालकों को वार्ता के लिए बुलाया गया, जहां विधायक महेन्द्र बिश्नोई, एडीएम एमएल नेहरा और खनिज विभाग के अधिकारियों के साथ डम्पर संचालकों की बातचीत हुई। विभिन्न मांगों के संबंध में जांच कमेटी बनाकर सात दिन में रिपोर्ट देने और उसके आधार पर कार्रवाई करने पर सहमति बनीं। तब डम्पर संचालकों ने पड़ाव समाप्त किया, लेकिन जांच रिपोर्ट आने और कार्रवाई होने तक हड़ताल जारी रखना तय किया गया।
बजरी डम्पर संचालक ग्रामीण क्षेत्रों में जमा लाखों टन बजरी के अवैध स्टॉक को जब्त करने, ई-रवन्ना में गड़बड़ी रोकने और एनजीटी के आदेशों की पालना की मांग कर रहे हैं।
कमेटी में होंगे खनिज विभाग व डम्पर संचालक
डम्पर संचालकों से वार्ता के बाद जांच कमेटी गठित करने का निर्णय किया गया। कमेटी में खनिज विभाग के अधिकारी और डम्पर यूनियन के पांच पदाधिकारी भी शामिल रहेंगे।