
DHINGA GAVAR MELA : राजस्थान पत्रिका ने किया तीजणियों का अभिनंदन....
जोधपुर . सूर्यनगरी के अनूठे धींगा गवर मेले में राजस्थान पत्रिका ने भी सामाजिक सरोकारों का निर्वहन करते हुए आकर्षक स्वांग रचने एवं श्रेष्ठ पारम्परिक गवर गीत प्रस्तुत करने वाली तीजणियों का अभिनंदन किया। बेंतमार गणगौर मेला कमेटी सिटी पुलिस की साझा मेजबानी में सिटी पुलिस चाचा की गली में तीजणियों के समूह के श्रेष्ठ गायन और आकर्षक स्वांग रचने वाली तीजणियों का सम्मान किया गया। धींगा गवर पूजन उत्सव के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद गजसिंह व हेमलता राज्ये ने तीजणियों को स्मृति चिह्न, प्रमाण पत्र व दुपट्टा भेंट कर अभिनंदन किया। आभूषणों से लकदक धींगा गवर प्रतिमा के दर्शनार्थ तीजणियों का हुजूम उमड़ा। इस मौके गवर विराजित स्थल के पास विशेष मंच पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में तीजणियों ने नृत्य व गीत प्रस्तुत किए। राजस्थान पत्रिका के सहयोग से आयोजित धींगा गवर मेले में विशिष्ठ अतिथि दादा दरबार ज्वैलर्स के हिमांशु जालोरा, न्यू राजस्थान ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के गौरव बोथरा व आरसी इंवेंट एण्ड डेकोर के निरज सिंहल ने आकर्षक स्वांग रचने वाली तीजणियों को सम्मानित किया गया।
प्रारंभ में कमेटी अध्यक्ष अनिल गोयल ने अतिथियों का स्वागत किया। देर रात तक मेला संचालन में गोपाल पुरोहित उपाध्यक्ष, मनीष व्यास संगठन मंत्री, रतन पुरोहित सचिव, कैलाश गर्ग संयोजक, आलोक चौरडिया मेला संयोजक, अनिल पुरोहित सह संयोजक, अनमोल पुरोहित, चेतन पुरोहित, राहुल चौरडिया, नीरज सिंहल, सुनिल पुरोहित, राजेश सोनी, निक्की सेन, आदित्य मोहनोत आदि का सहयोग रहा। चाचा की गली गवर पूजन स्थल पर लीलावती पुरोहित, मधुबाला पुरोहित, विमला व्यास, अरूणा व्यास के संयोजन में तीजणियों के ए और बी समूह ने पारम्परिक गवर गीत प्रस्तुत किए। गवर पूजन स्थल पर ई रिक्शा सेल्फी पॉइंट तीजणियों में आकर्षण का केन्द्र रहा।
Published on:
10 Apr 2023 02:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
