29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

पुलिस जांच से असंतुष्ट युवक मां व बहन संग पानी की टंकी पर चढ़ा

- गांव में भूखण्ड पर कब्जे को लेकर विवाद, टंकी से कूदकर सामूहिक आत्महत्या की धमकी

Google source verification

जोधपुर।
भूखण्ड पर कब्जे को लेकर विवाद में पुलिस जांच पर असंतोष व सवालिया निशान लगाते हुए एक युवक अपनी मां व बहन के साथ सोमवार शाम रावण का चबूतरा मैदान में पानी के ओवर हेड टैंक पर चढ़ गया। वे टंकी से कूदकर आत्महत्या की धमकी देने लगे। छह घंटे बाद रात दस बजे समझाइश कर तीनों को नीचे उतारा जा सका।
शास्त्रीनगर थानाधिकारी जोगेन्द्रसिंह मूलत: पाली जिले में रोहट थानान्तर्गत् सिराणा हाल आखलिया चौराहे के पास निवासी अशोक मेघवाल अपनी मां व बहन के साथ शाम को रावण का चबूतरा मैदान में पानी की टंकी पर चढ़ गया और तीनों नीचे कूदकर आत्महत्या की धमकी देने लगे। पता लगने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। नागरिक सुरक्षा बल और पुलिस जवान भी मौके पर आए। नगर निगम की स्काई लिफ्ट वाली दमकल भी मौके पर बुलाई गई। तीनों से समझाइश के प्रयास किए गए, लेकिन वे अभी तक नीचे नहीं उतरे हैं।
एडीसीपी टंकी पर चढ़ी, समझाइश के प्रयास
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त प्रेम धणदे रात शाम सात बजे पानी की टंकी पर पहुंची और समझाइश के प्रयास किए, लेकिन युवक ने मामले की निष्पक्ष जांच व आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। आइजी रेंज जयनारायण शेर की तरफ से एएसपी हिमांशु जांगिड मौके पर आए और रोहट थाने में दर्ज मामलों में पीडि़त पक्ष की ओर से बताए बिंदुओं पर निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया। इस पर युवक व मां बहन सहमत हुए और रात दस बजे टंकी से नीचे उतरे।
गांव में भूखण्ड पर कब्जे का है विवाद
सिराणा गांव में अशोक का कब्जाशुदा भूखण्ड है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मां के नाम मकान भी बना हुआ है। गांव के यशपालसिंह भूखण्ड पर अपना हक जता रहा है। इसको लेकर दोनों में विवाद है। इस संबंध में वर्ष 2021 में अशोक की तरफ से दो एफआइआर दर्ज कराई गई थी। जबकि एक एफआइआर परस्पर विरोधी दर्ज है।
गांव से बहिष्कृत व आरोपियों से मिली भगत का आरोप
अशोक का आरोप है कि विवाद के चलते 6 मार्च 2021 को गांव में पंचायत बुलाकर उसे व परिवार को गांव से बहिष्कृत कर दिया गया था। जेसीबी से पानी के हौद को तोड़ दिया गया था। जान से मारने की धमकियां दी गईं थी। गत वर्ष बबूल के पेड़ भी गिरा दिए थे। गर्भवती बहन से मारपीट की गई थी। पुलिस में एफआइआर दर्ज कराई गई थी, लेकिन मिलीभगत कर आरोपियों के नाम निकाल दिए गए थे। गवाहों के खिलाफ मामले दर्ज कर दबाव डाला गया।
———————————————————-
वर्ष 2021 में परिवादी की तरफ से दो एफआइआर दर्ज कराई गई थी। परस्पर विरोधी भी मामला दर्ज कराया गया था। एक मामले में एफआर लग गई थी। जबकि दूसरा मामला पैंडिंग है। क्रॉस एफआइआर में भी एफआर लगाई गई है।
गगनदीप सिंगला, पुलिस अधीक्षक पाली।