30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सम्राट पृथ्वीराज चौहान की वर्चुअल जयंती के लिए जिम्मेदारियां बांटी

  प्रत्येक गांव ढाणी में किया सघन वृक्षारोपण

less than 1 minute read
Google source verification
सम्राट पृथ्वीराज चौहान की वर्चुअल जयंती के लिए जिम्मेदारियां बांटी

सम्राट पृथ्वीराज चौहान की वर्चुअल जयंती के लिए जिम्मेदारियां बांटी

NAND KISHORE SARASWAT

जोधपुर. सम्राट पृथ्वीराज चौहान संस्थान कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को महाराजा गज सिंह राजपूत विश्राम सभा भवन में संस्था के अध्यक्ष गोपाल सिंह रूदिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें 7 जून को सम्राट पृथ्वीराज चौहान की वर्चुअल जयंती के विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियों को अंतिम रूप देकर जिम्मेदारियां सौंपी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता रघुवीर सिंह सिरोही करेंगे। मुख्य अतिथि जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व मुख्यवक्ता औकार सिंह लखावत होंगे। अतिथि के रूप में चक्रवर्ती सिंह जोजावर अध्यक्ष चौपासनी शोध संस्थान, देवेंद्र सिंह मोचाल संयोजक वीरमदेव फाउंडेशन जालौर होंगे। जयंती पर आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर का जिम्मा राजबहादुर सिंह सिलारी को सौंपा गया। संस्था की ओर से 7 जून को सप्ताह भर में की गई गतिविधियों के पुरस्कार विजेताओं के नाम भी घोषित किए जाएंगे। बैठक में गोपाल सिंह भलासरिया, राम सिंह रोहिना, दीप सिंह गादेरी, चंद्रपाल सिंह सजाडा ईश्वर सिंह बोया, जालम सिंह आशापुरा नगर ने भी विचार व्यक्त किए। संस्था के संयोजक श्याम सिंह सजाड़ा ने बताया कि चौहान की स्मृति में वृक्षारोपण प्रभारी संग्राम सिंह रोहिचा के निर्देशन में प्रत्येक गांव ढाणी में सघन वृक्षारोपण किया गया।

Story Loader