23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Divisional Commissioner: तीन माह से खाली पड़े पद पर आखिरकार हुई नियुक्ति

Divisional Commissioner: कैलाश चंद मीणा संभागीय आयुक्त - डॉ इंद्रजीत यादव के स्थान पर अवधेश मीणा जेडीए आयुक्त

less than 1 minute read
Google source verification

Divisional Commissioner: जोधपुर. राज्य सरकार की ओर से सोमवार को जारी भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की तबादला सूची में कैलाश चंद मीणा को जोधपुर का संभागीय आयुक्त बनाया गया है। इसके अलावा डॉ इंद्रजीत यादव के स्थान पर अवधेश मीणा को जोधपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) में आयुक्त लगाया गया है। डॉ. यादव अब डूंगरपुर कलेक्टर होंगे।


मूल रूप से सवाई माधोपुर के निवासी कैलाश चंद मीणा 1987 बैच के आईएएस अधिकारी है और वर्तमान में गृह विभाग में शासन सचिव है। वे 2016 में यहां जेडीए आयुक्त रह चुके हैं। करौली निवासी 28 वर्षीय अवधेश मीणा 2017 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वर्तमान में वे जयपुर नगर निगम हेरिटेज के आयुक्त और जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का कामकाज संभाल रहे हैं। इसके अलावा अब तक उनको बड़ा पद नहीं मिला था। जोधपुर संभाग में वे जालोर के भीनमाल कस्बे के एसडीएम रहे थे।


तीन माह से खाली था पद
जोधपुर संभागीय आयुक्त का पद पिछले करीब तीन माह से खाली था। आईएएस डॉ. राजेश शर्मा की जगह राज्य सरकार ने गत अप्रेल में जितेंद्र उपाध्याय को संभागीय आयुक्त लगाया था, लेकिन कुछ दिन बाद ही उनका तबादला रद्द हो गया। इसके बाद जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता सम्भागीय आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे थे।

माटी कला बोर्ड उपाध्यक्ष जोधपुर-जालोर दौरे पर
जोधपुर. शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के उपाध्यक्ष डूंगरराम गैदर मंगलवार सुबह 8 बजे जोधपुर से चरली (आहौर) जालोर जाएंगे। चरली एवं गोदन के कार्यक्रमों के बाद वे शाम 5 बजे शेरगढ़ पहुंचेंगे और वहां रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन बाप में शहीद प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद सूरतगढ़, गंगानगर के लिए रवाना होंगे।