
boy raped by male, Divyang child, minor girl raped, rape cases in jodhpur, jodhpur news, jodhpur news in hindi
जोधपुर. माता का थान स्थित गांधी बधिर विद्यालय के छात्रावास में आठ साल के मूक बधिर छात्र से कुकर्म किया गया। वारदात के पांच-छह दिन बाद पीडि़त छात्र ने शिक्षक को संकेतों से छात्रावास के वार्डन की करतूत के बारे में जानकारी दी। मण्डोर थाना पुलिस ने मंगलवार रात पीडि़त के पर्चा बयान के आधार वार्डन के विरुद्ध कुकर्म व पोक्सो अधिनियम में एफआइआर दर्ज की। वार्डन एक दिन पहले ही छुट्टी का आवेदन देकर गायब हो गया।थानाधिकारी आनंदसिंह सांखला ने बताया कि मूक बधिर विद्यालय में अध्ययनरत आठ साल के छात्र ने छात्रावास के वार्डन पर कुकर्म करने का आरोप लगाया है। वारदात गत गुरुवार या शुक्रवार की है।
विद्यालय परिसर स्थित छात्रावास में रहने वाले छात्र ने एक शिक्षक को संकेतों के माध्यम से आपबीती की जानकारी दी। शिक्षक ने पुलिस को सूचित किया। रात को थानाधिकारी छात्रावास पहुंचे और शिक्षक के माध्यम से पीडि़त छात्र के पर्चा बयान दर्ज किए और वार्डन पाली निवासी रमेशकुमार के खिलाफ एफआइआर दर्ज की। पीडि़त ने शिक्षक के माध्यम से आरोप लगाया कि वार्डन ने उसके साथ छात्रावास के कमरे में दुष्कर्म किया। डर के चलते उसने किसी को कुछ नहीं बताया। इस बीच, सोमवार को वार्डन के छुट्टी पर गया तो छात्र ने शिक्षक को संकेतों के मार्फत घटना अवगत कराया। पुलिस ने वार्डन से सम्पर्क करने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं हो पाई। पीडि़त का बुधवार को मेडिकल कराया जाएगा।
नाबालिग पुत्री से बलात्कार का प्रयास, पिता गिरफ्तार
कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में मंगलवार को शराब के नशे में एक व्यक्ति ने दस साल की मासूम पुत्री से बलात्कार का प्रयास किया। पुलिस ने देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार बच्ची की मां सुबह काम पर चली गई। पीछे दस साल की पुत्री घर पर ही थी। इस बीच शराब के नशे में पिता घर आया। उसने पुत्री से छेड़छाड़ शुरू कर दी। बच्ची के चिल्लाने पर आरोपी ने उसे छोड़ दिया। कुछ देर बाद मां के घर पहुंचने पर पुत्री ने पिता की करतूत बताई। वह थाने पहुंची और पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने पीडि़ता का मेडिकल कराया और मौके से गायब आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया।
Published on:
19 Sept 2018 10:45 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
