5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Diwali 2022: देर रात तक बाज़ारों में छाई रौनक, मिनी धनतेरस पर जमकर खरीदारी…..जानें दीपावली तक कब कौन से योग

-आभूषणों के अलावा वाहनों व इलेक्ट्रोनिक्स आइटम की जमकर ब्रिकी -आज से दीपावली तक खरीदारी के लिए हर दिन शुभ

2 min read
Google source verification
Diwali 2022:  देर रात तक बाज़ारों में छाई रौनक, मिनी धनतेरस पर जमकर खरीदारी.....जानें दीपावली तक कब कौन से योग

Diwali 2022: देर रात तक बाज़ारों में छाई रौनक, मिनी धनतेरस पर जमकर खरीदारी.....जानें दीपावली तक कब कौन से योग

जोधपुर. पुष्य नक्षत्र पर मंगलवार को पूरे दिन शहर के प्रमुख बाजारों जमकर खरीदारी हुई । सुबह से यह क्रम देर रात तक जारी रहा । आभूषणों के अलावा वाहनों व इलेक्ट्रोनिक्स आइटमों की खरीदारी के प्रति लोगों में जबरदस्त क्रेज नजर आया। सर्राफा बाजार में भी देर रात तक ग्राहकों की भीड़ रही।

पुष्य नक्षत्र के दिन ग्राहकों के उत्साह को देखकर व्यापारियों ने धनतेरस के अलावा आगामी सभी श्रेष्ठ मुहूर्त के मद्देनजर तैयारियां तेज कर दी हैं ।

सुबह से रात तक चला खरीदारी का दौर

पुष्य नक्षत्र पर सुबह से ही बाजारों में फर्नीचर, गारमेंट, बर्तन, सजावटी आइटम, ड्राई फ्रूट, प्रोपर्टी,वाहन आभूषण, इलेक्ट्रोनिक्स प्रॉडक्ट आदि की खरीदारी का दौर चलता रहा। पुष्य नक्षत्र को पूरे दिन शुभ मुहूर्त के चलते शहर के प्रमुख बाजार नई सड़क, सोजती गेट, त्रिपोलिया बाजार, सरदारपुरा ए,बी,सी व डी रोड, जलजोग व रातानाडा बाजार में ग्राहकों की भीड़ उमड़ती रही । शाम ढलने के साथ ही बाजारों की रौनक बढ़ गई । आभूषणों, इलेक्ट्रोनिक्स आइटम्स व वाहनों के शोरूम में देर शाम तक खरीदारी के लिए लोग पहुंचते रहे। शहर के उपनगरीय क्षेत्रो के बाजारों में रौनक छाई रही।

दीपावली तक हर दिन खरीदारी के लिए शुभ

बुधवार से दीपावली तक प्रत्येक दिन खरीदारी के शुभ योग बन रहे हैं। ज्योतिषियों के अनुसार 19 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक खरीदारी और निवेश के लिए शुभ समय है। शुभ योग में ऐसे मुहूर्त बन रहे हैं, जिनमें प्रॉपर्टी, ज्वैलरी, गाड़ियों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक सामान तक खरीदना उत्तम होगा।

ज्योतिष अनीष व्यास ने बताया कि 19 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक तिथि, वार और नक्षत्रों से मिलकर सर्वार्थसिद्धि, राजयोग, त्रिपुष्कर, अमृतसिद्धि और रवियोग बन रहे हैं। इन शुभ संयोगों से सुख और समृद्धि बढ़ेगी। विशेष योग संयोग में गहने, नई प्रॉपर्टी की खरीद या फ्लैट बुक कराना फायदेमंद रहेगा। साथ ही इस दिन नए कामों की शुरुआत करना भी सफलतादायक रहेगा। धनतेरस 22 अक्टूबर के दिन गाड़ी, स्वर्ण, चांदी, वस्त्र, बर्तन और 24 अक्टूबर को आभूषण, गाड़ी, भूमि, भवन, गृह सामग्री फ्रिज, टीवी आदि खरीदना शुभ होगा।

दीपावली तक कब कौन से योग

20 अक्टूबर शुक्ल, शुभ और अमृत योग

21 अक्टूबर राजयोग

22 अक्टूबर त्रिपुष्कर योग

23 अक्टूबर, अमृतसिद्धि, सर्वार्थसिद्धि योग

24 अक्टूबर, सर्वार्थसिद्धि योग, हस्त और चित्रा नक्षत्र