
चित्तौड़गढ़ से कार में लेकर आ रहा था डोडा पोस्त
जोधपुर।
डांगियावास थाना पुलिस ने जिला विशेष टीम डीएसटी पूर्व की मदद से कांकेलाव गांव की सरहद में नाकाबंदी के दौरान कार से 50 किलो डोडा पोस्त जब्त कर एक युवक को गिरफ्तार व एक बाल अपचारी को संरक्षण में लिया। कार भी जब्त की गई है।
डीएसटी प्रभारी एसआइ कन्हैयालाल ने बताया कि दिल्ली नम्बर की कार में मादक पदार्थ लाए जाने की सूचना मिली। हेड कांस्टेबल ओमाराम की सूचना पर डांगियावास थाना पुलिस को अवगत कराया गया। थानाधिकारी मनोज कुमार की सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी की और कांकेलाव गांव की सरहद में दिल्ली नम्बर की कार रुकवा ली। तलाशी लेने पर कार में 50 किलो नौ सौ ग्राम डोडा पोस्त मिला। एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर कार चालक चित्तौड़गढ़ में विजयपुरा थानान्तर्गत पालछा निवासी बालकिशन पुत्र भवानीराम धाकड़ को गिरफ्तार किया। वहीं, एक बाल अपचारी को भी संरक्षण में लिया गया। कार भी जब्त की गई।
पुलिस का कहना है कि बाल अपचारी व गिरफ्तार युवक चित्तौड़गढ़ से अवैध मादक पदार्थ लेकर आ रहे थे और जोधपुर में सप्लाई करने वाले थे। तस्करी से जुड़े अन्य बदमाशों के बारे में पूछताछ व जांच की जा रही है।
Published on:
25 Sept 2023 01:36 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
