6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंसानियत से किया दान और बचाई जिंदगियां… पढि़ये इनकी पहल के बारे में

प्लाज्मा डोनर हीरोज का हुआ सम्मान  

less than 1 minute read
Google source verification
इंसानियत से किया दान और बचाई जिंदगियां... पढि़ये इनकी पहल के बारे में

इंसानियत से किया दान और बचाई जिंदगियां... पढि़ये इनकी पहल के बारे में

जोधपुर.
कोरोना गंभीर रोगियों के इलाज के लिए प्लाज्मा उपलब्ध करवाने वाले डोनर्स का गुरुवार शाम को कलक्ट्रेट सभागार में सम्मान किया गया। 28 प्लाज्मा डोनर हीरोज का जिला प्रशासन ने सम्मान किया, जिससे कि अन्य लोग भी इससे प्रेरित होकर डोनेशन के लिए आगे आएं।

जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह द्वारा मिशन जीवन रक्षा मुहिम के तहत कोरोना से होने वाली मृत्युदर को नगण्य करने पर फोकस किया जा रहा है। जिला कलक्टर ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए चिकित्सा विभाग सेे जुड़े प्लाज्मा डोनर्स को कहा कि कोविड की लड़ाई में आप स्तम्भ की तरह है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने मिशन जीवन रक्षा के तहत जरूरतमंद लोगों को पल्स आक्सीमीटर वितरित करने की पहल की है। साथ ही लोगों को ऑक्सीजन सेचुरेशन लेवल के संबंध में जानकारी देकर जागरूक कर रहे है। मुख्य कार्यकारी जिला परिषद डॉ इन्द्रजीत यादव ने बताया कि प्लाज्मा डोनेशन अभियान चलाया गया है। एडीएम प्रथम मदनलाल नेहरा, एडीएम सिटी सीमा कविया, सीएमएचओ डॉ बलवंत मण्डा भी उपस्थित थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के काउंसलिंग नियन्त्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 0291-2511035 पर कॉल करके सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

क्या कहते हैं डोनर्स
प्लाज्मा डोनर जयसिंह भंडारी कहते है कि कोरोना की चेन को तोडऩे के लिए प्लाज्मा डोनर्स की चेन बनानी अत्यंत आवश्यक है। इसी प्रकार डॉ मोहित कक्कर, डॉ. कपिल मेहता, डॉ शमर्थ ने अपने अनुभव व विचार साझा किए।

इनका हुआ सम्मान
अक्षित सिंधवी, विक्रम, अमोघ दुबे, दिलीप बाफना, हिमांशु, जेठाराम माली, गौतमचंद परिहार, कैलाश, सचिन, केतन सिंह, मोहम्मद रेहान, प्रकाश खंडेलवाल, विजय सिंह भंण्डारी, विक्रम देवड़ा का सम्मान हुआ। इसी प्रकार प्रमोद सोनी, शुभम खींची, राहुल, मोहम्मद यासीन, गोविंद सोनी, निर्मला, नितीन शर्मा, अनस, विजय कुमार, नगमा, मोहित चौहान को ‘आभार’ पत्र देकर सम्मानित किया।