24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

jai narain vyas university : प्रो. राठौड़ होंगे हिंदी विभाग के अध्यक्ष

जाने-माने साहित्यकार प्रो. महीपाल सिंह राठौड़ को जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय हिन्दी विभाग का हिंदी विभाग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस संबंध में कुलपति प्रो. के.एल. श्रीवास्तव ने आदेश जारी किया है। सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन "अज्ञेय", कुंवर चन्द्र प्रकाश सिंह तथा प्रो. नामवरसिंह सहित कई जाने-माने साहित्यकार इस पद को सुशोभित कर चुके हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
jai narain vyas university : प्रो. राठौड़ होंगे हिंदी विभाग के अध्यक्ष, इस पद को सुशोभित कर चुके हैं अज्ञेय, कुंवर चन्द्र प्रकाश सिंह तथा प्रो. नामवरसिंह

jai narain vyas university : प्रो. राठौड़ होंगे हिंदी विभाग के अध्यक्ष, इस पद को सुशोभित कर चुके हैं अज्ञेय, कुंवर चन्द्र प्रकाश सिंह तथा प्रो. नामवरसिंह

प्रो. राठौड़ होंगे हिंदी विभाग के अध्यक्ष
जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय : इस पद को सुशोभित कर चुके हैं अज्ञेय, कुंवर चन्द्र प्रकाश सिंह तथा प्रो. नामवरसिंह

जोधपुर. जाने-माने साहित्यकार प्रो. महीपाल सिंह राठौड़ को जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय हिन्दी विभाग का हिंदी विभाग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस संबंध में कुलपति प्रो. के.एल. श्रीवास्तव ने आदेश जारी किया है। सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन "अज्ञेय", कुंवर चन्द्र प्रकाश सिंह तथा प्रो. नामवरसिंह सहित कई जाने-माने साहित्यकार इस पद को सुशोभित कर चुके हैं।

प्रो. राठौड़ सोमवार को सुबह 10:30 बजे कार्यभार ग्रहण करेंगे। उन्होंने लोक साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है। उनकी लिखित पुस्तक लोक संस्कृति के विविध आयाम का प्रकाशन नेशनल बुक ट्रस्ट नई दिल्ली तथा लोक साहित्य की रूपरेखा पुस्तक का राजस्थान हिंदी ग्रंथ अकादमी जयपुर से हुआ है। प्रो. राठौड़ महाराजा सयाजी राव गायकवाड़ विश्वविद्यालय बड़ौदा के बोर्ड ऑफ स्टडीज के मेंबर है। वे राजस्थान हिंदी ग्रंथ अकादमी के विषय विशेषज्ञ है। साहित्य अकादेमी नई दिल्ली के जूनियर फैलो रहे हैं। बंजारा समाज पर यूजीसी का मेजर रिसर्च प्रोजेक्ट सम्पूर्ण किया है। विश्व हिंदी सम्मेलनों में शोध पत्र वाचन किया है। इससे पूर्व वे जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष रहे हैं।