22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

dr sn medical college : डॉ. किशोरिया मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष, डॉ. नाग की एमजीएच में नई यूनिट

डॉ. एस.एन. मेडिकल कॉलेज में मेडिसिन विभाग की यूनिटों का पुनर्गठन किया गया है। डॉ. नवीन किशोरिया मेडिसिन विभाग का अध्यक्ष बनाया गया है। डॉ. पुनित नाग की महात्मा गांधी अस्पताल में नई यूनिट बनी। डॉ. किशोरिया ने शनिवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया।

2 min read
Google source verification
dr sn medical college  : डॉ. किशोरिया मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष, डॉ. नाग की एमजीएच में नई यूनिट

dr sn medical college : डॉ. किशोरिया मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष, डॉ. नाग की एमजीएच में नई यूनिट

डॉ. एस.एन.मेडिकल कॉलेज में यूनिटों का पुनर्गठन

जोधपुर. डॉ. एस.एन. मेडिकल कॉलेज में मेडिसिन विभाग की यूनिटों का पुनर्गठन किया गया है। डॉ. नवीन किशोरिया मेडिसिन विभाग का अध्यक्ष बनाया गया है। डॉ. पुनित नाग की महात्मा गांधी अस्पताल में नई यूनिट बनी। डॉ. किशोरिया ने शनिवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया। यह पद डॉ. अरविंद जैन की सेवानिवृत्ति से रिक्त हो गया था। मेडिसिन विभाग में इस वर्ष तीन वरिष्ठ आचार्य जून, अगस्त एवं सितंबर में सेवानिवृत्त हो चुके है। अब विभाग में आगामी 10-12 वर्षों तक कोई सेवानिवृत्ति नहीं है।
अस्पतालों के यूनिटों का पुर्नगठन :
मथुरादास अस्पताल:
यूनिट ए : डॉ. नवीन किशोरियां वरिष्ठ आचार्य एवं विभागाध्यक्ष, डॉ. प्रतिमा चौहान सह आचार्य, डॉ. राहुल मीणा, डॉ. कुशांत जांगीड़ सहायक आचार्य, डॉ. बी.एस, परिहार वरिष्ठ विशेषज्ञ, डॉ. जितेंद्र पातावत चिकित्सा अधिकारी। आउट डोर: प्रत्येक सोमवार, प्रथम तृतीय पंचम शुक्रवार एवं द्वितीय रविवार।
यूनिट डी : डॉ. इंदु थानवी वरिष्ठ आचार्य, डॉ. वीरम परमार, डॉ. मोहम्मद नदीम, डॉ. गोविंद पटेल सहायक आचार्य, डॉ. भरत मुंडेल चिकित्सा अधिकारी। आउट डोर: प्रत्येक मंगलवार, द्वितीय चतुर्थ शुक्रवार व तृतीय पंचम रविवार।
यूनिट एफ : डॉ. अमित सागर सह आचार्य, डॉ. रमेश सीरवी, डॉ. नरेन्द्र चौधरी सहायक आचार्य, डॉ. रविन्द्र परमार चिकित्सा अधिकारी। आउट डोर: प्रत्येक बुधवार, प्रथम तृतीय पंचम शनिवार व चतुर्थ रविवार।
यूनिट जी: डॉ. किशन गोपाल सह आचार्य, डॉ. रमेश जाखड़ सहायक आचार्य, डॉ. बरतीन राय, डॉ. सोनम भाटी चिकित्सा अधिकारी। आउट डोर: प्रत्येक गुरुवार, द्वितीय चतुर्थ शनिवार, प्रथम रविवार।

महात्मा गांधी अस्पताल
यूनिट बी: डॉ संदीप टाक वरिष्ठ आचार्य, डॉ. सुरेन्द्र भाखल, डॉ. गोपालराज प्रजापति सहायक आचार्य, डॉ. अन्नु व्यास वरिष्ठ विशेषज्ञ, डॉ. अनिल पालीवाल चिकित्सा अधिकारी। आउट डोर - प्रत्येक सोमवार, प्रथम तृतिय पंचम शुक्रवार, द्वितीय रविवार।
यूनिट सी: डॉ. नरेन्द्र सिंह रावत वरिष्ठ आचार्य, डॉ. अनिल सांखला, डॉ. निर्मल व्यास सहायक आचार्य, डॉ. राजेश बाहेती वरिष्ठ विशेषज्ञ, डॉ. निखिल बंसल चिकित्सा अधिकारी। आउट डोर : प्रत्येक मंगलवार, द्वितीय चतुर्थ शुक्रवार, तृतीय पंचम रविवार।
यूनिट ई: डॉ. प्रभात कांवरिया आचार्य, डॉ. कुशालाराम चौधरी सहायक आचार्य, डॉ.हरेन्द्र चौधरी वरिष्ठ विशेषज्ञ, डॉ. मनीष गोयल चिकित्सा अधिकारी। आउट डोर: प्रत्येक बुधवार, प्रथम तृतीय पंचम शनिवार, चतुर्थ रविवार।
यूनिट एच (नवीन यूनिट): डॉ. पुनित नाग सह आचार्य, डॉ. विनित तिवारी सहायक आचार्य, डॉ. मिश्रीमल चिकित्सा अधिकारी। आउट डोर: प्रत्येक गुरुवार, द्वितीय चतुर्थ शनिवार, प्रथम रविवार।