30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

पुलिस को देख चालक ने भगाया तो टोल नाके से टकराया डम्पर, देखे Live video…

- चालक उतरकर भागने लगा तो पुलिस ने पीछा कर पकड़ा, जनहानि नहीं हुई

Google source verification

जोधपुर।
बजरी के अवैध खनन में वांछित डम्पर चालक को पकड़ने के लिए पाली जिले की रोहट थाना पुलिस ने पीछा किया तो चालक ने डम्पर को इस कदर तेज रफ्तार और लापरवाही से भगाया कि वो लूनी थानान्तर्गत खेजड़ली गांव के टोल नाका में घुस गया। जिससे वहां हड़कम्प मच गया। डम्पर व टोल नाका का केबिन बुरी तरह चकनाचूर हो गए। चालक नीचे उतरकर भागने लगा, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया व रोहट थाने ले गई। टोल नाका के मैनेजर ने रविवार को लूनी थाने में एफआइआर दर्ज करवाई।
पुलिस के अनुसार बनाड़ में बिश्नोइयों की ढाणी निवासी रमेश बिश्नेाई रोहट थाने में दर्ज अवैध खनन व चोरी के मामले में वांछित है। वह शनिवार रात दो बजे लूनी क्षेत्र में डम्पर लेकर निकल रहा था। लोकेशन के आधार पर रोहट थाना पुलिस लूनी क्षेत्र पहुंची व डम्पर को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक रमेश डम्पर को तेज रफ्तार में भगाने लगा। पुलिस ने उसका पीछा शुरू किया। इस बीच, चालक डम्पर को खेजड़ली टोल नाका से भगाने की फिराक में था, लेकिन रात 2.17 बजे चालक ने नियंत्रण खो दिया और डम्पर टोल नाका की लेन से निकलने की बजाय टोल नाके के केबिन में जा घुसा। जिससे केबिन और डम्पर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। डम्पर तिरछा हो गया। अचानक जोर का धमाका होने से टोल नाका की दूसरी लेन में खड़े वाहन चालकों में हड़कम्प मच गया। वाहन चालकों ने तुरत-फुरत में वाहन निकालकर ले गए। गनीमत रही कि केबिन में कोई मौजूद नहीं था। जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। टोल मैनेजर ने डम्पर चालक रमेश के खिलाफ तेज रफ्तार व लापरवाही से डम्पर चलाकर सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने क्रेन की मदद से डम्पर हटाकर साइड में खड़ा करवाया।
नीचे कूदकर भागा चालक, पुलिस ने पीछा कर दबोचा
डम्पर व टोल नाका क्षतिग्रस्त होने के बावजूद चालक जैसे-तैसे बाहर निकला और डम्पर से कूदकर पैदल ही भागने लगा। तब तक पीछा कर रही पुलिस भी वहां पहुंच गई थी। एक कांस्टेबल ने चालक का पीछा किया और कुछ ही दूरी पर उसे पकड़ लिया। बाद में उसे रोहट थाने ले जाकर अग्रिम कार्रवाई की गई।