
RAILWAY--डीआरएम ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
जोधपुर।
जोधपुर मण्डल की मण्डल रेल प्रबन्धक सुश्री गीतिका पाण्डे ने रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से शिष्टाचार भेंट की। पाण्डे ने रेलवे ट्रेक पर ट्रेनों के चपेट में आकर दुर्घटनाग्रस्त होने वाले पशुधन की समस्या के बारे में मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने बताया कि यह समस्या राजस्थान राज्य के अनेक रेलखण्डों पर है। उन्होंने पशुधन बचाओ अभियान के संदर्भ में त्रिपक्षीय समाधान का प्रस्ताव भी दिया। उन्होंने कहा कि रेलवे की जमीन पर बेकार रेल स्लीपर्स के द्वारा बाड़ाबन्दी की जा सकती है, इससे पशुधन रेलवे ट्रेक पर नहीं आ सके। यह कार्य राज्य सरकार के सहयोग से मनरेगा के अंतर्गत श्रमिकों से करवाया जा सकता है, इससे मानव श्रम को रोजगार की प्राप्ति भी होगी। इन रेल स्लीपर्स पर तारबंदी के लिए उद्योग जगत को कोरपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत प्रोत्साहित किया जा सकता है। उन्होंने मुख्यमंत्री को जोधपुर मण्डल के सोनू तथा जैसलमेर स्टेशनों से होने वाले लोडिंग के बारे में भी जानकारी दी।
Published on:
21 Dec 2020 09:48 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
