6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RAILWAY–डीआरएम कर्मियों पर कोरोना का खतरा

- पिछले दिनों लोको पायलट भर्ती के लिए आए प्रतिभागियों में से 16 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई - उसके बाद कार्मिक शाखा के 8 कर्मचारी होम क्वारंटीन पर - रेलवे मजदूर संघ ने मण्डल रेल प्रशासन को सकारात्मक कदम उठाने की मांग की

less than 1 minute read
Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

Jul 11, 2020

जोधपुर।

जोधपुर मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय (डीआरएम) के कर्मचारियों पर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है। पिछले दिनों लोको पॉयलट की भर्ती के लिये जो प्रतिभागी जोधपुर के बाहर के राज्यों से आए थे उसमें से करीब 16 प्रतिभागियों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। इसके बाद उन्हीं प्रतिभागियों के सम्पर्क में आए कार्मिक शाखा के 8 कर्मचारियों पर कोरोना बीमारी का खतरे को देखते हुए कोरोना जांच कर होम क्वारंटीन किया गया है। इसी तरह मैकेनिकल शाखा के एक अधीक्षक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ ने अनलॉक-1 के पहले दिन ही रेलवे प्रशासन को पत्र लिखकर अवगत कराया था कि डीआरम ऑफिस के कर्मचारी खतरे में है। विशेषकर कार्मिक शाखा, लेखा शाखा, इंजीनियरिंग शाखा, वेलफेयर शाखा, रिकरुटमेंट शाखा व कन्ट्रोल रूम आदि ,क्योंकि पूरे मण्डल के कर्मचारी, प्रतिभागी तथा बाहरी व्यक्ति यहां पर आते रहते है।

------

डीआरएम प्रशासन से कोरोना बीमारी से बचाव के लिए सकारात्मक कदम उठाने, दिन में दो बार सेनेटाइज की व्यवस्था करवाने व बाहर से आने वाले प्रत्येक कर्मचारी, प्रतिभागी व अन्य व्यक्तियों के प्रवेश से पूर्व कोरोना जांच की व्यवस्था की मांग की गई।

अजय शर्मा, मण्डल सचिव

उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ