
सूखा ही विदा हो गया श्रावण का अंतिम सोमवार
जोधपुर. शिवोपासना से जुड़ा श्रावण मास का पंचम सोमवार बिना बारिश के सूखा ही विदा हो गया। प्रमुख शिवालयों में बिल्वपत्र, दूध, चंदन, इत्र, विजया एवं जलधारा से अभिषेक का क्रम देर रात तक जारी रहा। कटला बाजार स्थित अचलानाथ महादेव मंदिर,वनखंड भूतेश्वर, एकलिंग महादेव, चांदपोल के बाहर जागनाथ, खांडा फलसा दूधेश्वर, चांदपोल के बाहर स्थित सिद्धपीठ रामेश्वर धाम में ऋ तुपुष्पों व फलों का आकर्षक शृंगार किया गया। पालड़ी स्थित बैद्यनाथ मंदिर में श्रावण के अंतिम सोमवार को सूखे मेवों से विशेष शृंगार किया गया। मंदिर के पुजारी विनोद व कैलाश नाथ ने बताया विशेष फूलमण्डली के बाद शाम को महाआरती की गई। मिल्कमैन कॉलोनी गली नंबर पांच स्थित दूधेश्वर महादेव मंदिर में क्षेत्रीय महिला सत्संग मंडली की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए महादेव ब्यावले का वाचन किया गया । अर्धनारीश्वर और सूखे मेवे से विशेष शृंगार व रुद्राभिषेक कर महाआरती की गई।
ठाकुरजी के मंदिरों में विशेष शृंगार
जोधपुर। श्रावण के पांचवे व अंतिम सोमवार को जोधपुर शहर के प्रमुख वैष्णव मंदिरों में पुजारियों की ओर से विशेष शृंगार किया गया। जूनी धान मंडी स्थित गंगश्यामजी मंदिर व कटला बाजार स्थित कुंज बिहारी मंदिर में ठाकुरजी का ऋतुपुष्पों का आकर्षक शृंगार किया गया।
Published on:
03 Aug 2020 11:13 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
