
वांछित आरोपी हनुमान
जोधपुर.
जोधपुर ग्रामीण की चामू थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के मामले में दो साल से फरार दस हजार रुपए के इनामी को गुरुवार को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राममूर्ति जोशी ने बताया कि झंवर थानान्तर्गतजोलियाली गांव निवासी हनुमानराम बिश्नोई चामू थाने में वर्ष 2023 में दर्ज मादक पदार्थ तस्करी के एक मामले में वांछित है। तलाश के बावजूद डेढ़ दो साल से उसका पता नहीं लग पा रहा था। उस पर दस हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था। इस बीच, उसके बारे में महत्वपूर्ण सूचना मिली। इस पर पुलिस ने तलाश शुरू की। संभावित ठिकानों पर छापे मारे और बालेसर से जोलियाली गांव में बिश्नोइयों का बास निवासी हनुमानराम (37) पुत्र मल्लाराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया।
राजीव गांधी नगर थानान्तर्गत चोखा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कम्प्यूटर लैब का ताला तोड़कर न सिर्फ कम्प्यूटर व अन्य सामान चुरा लिया गया बल्कि तोड़-फोड़ भी की गई। चोर का पता नहीं लग पाया है। पुलिस के अनुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चोखा के कार्यवाहक प्रधानाचार्य नारायणराम मेघवाल ने चोरी व तोड़-फोड़ का मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि 29 जनवरी की रात चोर स्कूल में घुसे और कम्प्यूटर लैब का ताला तोड़ा, जहां से पांच की-बोर्ड, प्रोजेक्टर, छह बैटरियां व हार्ड डिस्क ड्राइव चुरा लिए। इसके साथ ही चोरों ने सीपीयू व अन्य सामान में तोड़-फोड़ भी की गई।
Published on:
30 Jan 2025 10:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
