scriptपंजाब में किसान आंदोलन के चलते राजस्थान की इतनी ट्रेनों को लेकर आया बड़ा आदेश, यात्रियों को होगी परेशानी | Due to farmer movement, 4 trains partially canceled till May 1 | Patrika News
जोधपुर

पंजाब में किसान आंदोलन के चलते राजस्थान की इतनी ट्रेनों को लेकर आया बड़ा आदेश, यात्रियों को होगी परेशानी

Rajasthan News: किसान आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे की ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है।

जोधपुरApr 29, 2024 / 11:02 am

Rakesh Mishra

Rajasthan News: पंजाब में किसान आंदोलन के चलते जोधपुर मंडल से चलने वाली दो ट्रेनें 1 मई तक आंशिक रद्द कर दी गई है। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि किसान आंदोलन के कारण ट्रेन 14888/14887, बाड़मेर-ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस 1 मई तक बाड़मेर से बठिंडा रेलवे स्टेशनों के मध्य संचालित की जाएगी। ट्रेन आवागमन में 29, 30 अप्रेल और 1 मई को बठिंडा से ऋषिकेश स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी। इसी तरह ट्रेन 14661/14662, बाड़मेर-जम्मूतवी-बाड़मेर शालीमार एक्सप्रेस भी 1 मई तक बाड़मेर से दिल्ली रेलवे स्टेशनों के बीच संचालित की जाएगी। ट्रेन आवागमन में 29, 30 और 1 मई को दिल्ली से जम्मूतवी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
वहीं दूसरी तरफ किसान आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे की ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है। सोमवार से शुक्रवार तक अलग अलग अवधि में ट्रेनों का संचालन रद्द, आंशिक रद्द किया गया है। साथ ही कई ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार सोमवार, मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को सिरसा-लुधियाना, लुधियाना-भिवानी, हिसार-लुधियाना ट्रेन, सोमवार, मंगलवार व बुधवार को लुधियाना-चूरू, लुधियाना-चूरू, लुधियाना-हिसार, अमृतसर-हिसार, श्रीगंगानगर-ऋषिकेश, ऋषिकेश-श्रीगंगानगर ट्रेन, मंगलवार, बुधवार व गुरुवार को भिवानी-धुरी व धुरी-सिरसा ट्रेन और सोमवार से गुरुवार तक रोहतक-हांसी ट्रेन व मंगलवार से शुक्रवार तक हांसी-रोहतक ट्रेन का संचालन प्रारिम्भक स्टेशन से रद्द रहेगा।

Home / Jodhpur / पंजाब में किसान आंदोलन के चलते राजस्थान की इतनी ट्रेनों को लेकर आया बड़ा आदेश, यात्रियों को होगी परेशानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो